रॉकिंग स्टार यश की टॉक्सिक, ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स सिनेमाघरों में 19 मार्च 2026 को देगी दस्तक

Updated: 30 Oct, 2025 04:41 PM

rocking star yash toxic a fairy tale for grown ups

सारी अफवाहों पर लगा ब्रेक रॉकिंग स्टार यश की एक्शन-ड्रामा धमाका टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स अब 19 मार्च 2026 को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज़ होगी, बिलकुल वैसे ही जैसे पहले बताया गया था।

नई दिल्ली। सारी अफवाहों पर लगा ब्रेक रॉकिंग स्टार यश की एक्शन-ड्रामा धमाका टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स अब 19 मार्च 2026 को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज़ होगी, बिलकुल वैसे ही जैसे पहले बताया गया था। जब सोशल मीडिया पर फिल्म की डेट आगे बढ़ने की बातें उड़ने लगीं, तब फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने खुद मेकर्स से बात की और साफ-साफ ट्वीट कर बताया कोई डिले नहीं है भाई!

प्रोडक्शन टीम से बात करने के बाद तरण ने खुलासा किया कि फिल्म अपनी तय टाइमलाइन पर चल रही है. अप्रैल से ही पोस्ट-प्रोडक्शन और वीएफएक्स का काम शुरू हो चुका है, ठीक उसी वक्त जब यश मुंबई में रामायण की शूटिंग कर रहे थे। फिलहाल फिल्म की फाइनल शूटिंग बैंगलोर में चल रही है और जनवरी 2026 से प्रमोशन का फुल धमाका शुरू होगा।

इसके बाद फिल्म के प्रोडक्शन बैनर केवीएन प्रोडक्शंस ने भी सोशल मीडिया पर काउंटडाउन पोस्ट डालकर खबर पक्की कर दी 140 दिन बाकी उसकी बेकाबू मौजूदगी, तुम्हारा अस्तित्व संकट बन जाएगी. #टॉक्सिकदमूवी रिलीज़ हो रही है 19-03-2026 को!”

रिलीज़ डेट का टाइमिंग भी शानदार है- गुड़ी पड़वा, उगादी और रीजनल न्यू ईयर के साथ-साथ ईद भी आसपास, मतलब बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार चार दिन का त्योहार सीज़न. केजीएफ के बाद यश का ये बिग-स्क्रीन कमबैक देखने को हर कोई बेताब है। गीतु मोहनदास के निर्देशन में बनी ये फिल्म अंग्रेज़ी और कन्नड़ दोनों भाषाओं में शूट हुई है और हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम समेत कई भाषाओं में रिलीज़ होगी। वेंकट के. नारायण और यश द्वारा केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स के बैनर तले प्रोड्यूस की गई टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स इस फेस्टिव सीज़न सिनेमाघरों में आग लगाने आ रही है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!