Edited By Diksha Raghuwanshi,Updated: 30 May, 2025 04:11 PM

क्रिमिनल जस्टिस : अ फैमिली मैटर' अब जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है – कोर्टरूम में दिखेगा नया ट्विस्ट, जब इंसाफ के लिए सुनील शेट्टी लेंगे माधव मिश्रा का सहारा
मुंबई। देश के सबसे चर्चित वकील माधव मिश्रा की वापसी हो चुकी है और इस बार उनके पास हाई-प्रोफाइल केसों की भरमार है। कभी मर्डर मिस्ट्री, कभी मीडिया ट्रायल – हर केस में लोग अब फिर से उसी ‘साधारण लेकिन समझदार’ वकील को ढूंढ रहे हैं। और इस बार, उनके पास एक ऐसा क्लाइंट आया है जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी – सुनील शेट्टी।
वो सुनील शेट्टी, जो ‘मैं हूं ना’ में गैंगस्टर्स को पटखनी देते हैं, ‘वक्त हमारा है’ में फियेट उठा लेते हैं और ‘धड़कन’ में अपनी अदाओं से दिल जीत लेते हैं – अब खुद एक कानूनी मुश्किल में फंसे हैं। इस बार न मुक्के काम आएंगे, न हवा में उछलते स्टंट्स। अब वो किसे बुलाएंगे?
मदद मांगते हैं उस इंसान से, जो कोर्ट में कभी नहीं हारा – माधव मिश्रा। एलएलबी गोल्ड मेडलिस्ट, बेहद सादा, लेकिन उतना ही समझदार। पंकज त्रिपाठी द्वारा निभाया गया यह किरदार अब ऐसा नाम बन चुका है, जो आम आदमी की आवाज़ बनकर उभरता है। जब माधव मिश्रा कोर्ट में कदम रखते हैं, तो बहस बंद होती है और इंसाफ बोलने लगता है – वो भी चाय की चुस्कियों और गहरी बातों के साथ।
सुनील शेट्टी ने कहा, "क्रिमिनल जस्टिस देखकर लगा कि असली हीरो वो नहीं जो हर वक्त चिल्लाता है, बल्कि वो है जो तब बोलता है जब सही वक्त आता है – और फिर कानून भी सुनता है। माधव मिश्रा एक ऐसा किरदार है जो बाहर से बहुत आम लगता है, लेकिन अंदर से बेहद तेज। पंकज त्रिपाठी ने इसे बखूबी जिया है। मुझे अपने पुराने किरदार – देव या डीसीपी राघवन की याद आ गई। फर्क बस इतना है कि मैंने लड़ाई हाथों से लड़ी, माधव दिमाग और कानून से लड़ता है – और वही असली जीत होती है।”
View this post on Instagram
A post shared by JioHotstar (@jiohotstar)