यामी गौतम की डबल स्पॉटिंग से बढ़ी एक्साइटमेंट, नए प्रोजेक्ट की अटकलें तेज

Updated: 12 Sep, 2025 01:32 PM

speculation about yami gautam s new project intensifies

मंगलवार शाम को यामी गौतम की कुछ झलक कैमरे में कैद हुईं, जिसमें सबसे पहले एक इवेंट अटेंड करने के तुरंत बाद मुंबई में मैडॉक फिल्म्स के ऑफिस जाते हुए उन्हें देखा गया।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम में कुछ तो खास है जिस पर उनके फैंस हर बार अपना दिल हार बैठते हैं। सच कहें तो इसमें किसी को दोष भी कैसे दिया जाए। क्योंकि जितनी बार यामी सामने आती हैं, वो सबको अपनी ओर आकर्षित करने लगती हैं, और ये सिर्फ़ उनकी खूबसूरत मुस्कान और चार्म की वजह से नहीं है, बल्कि उनकी शांत, सधी हुई और आत्मविश्वास से भरी पर्सनालिटी की वजह से भी होता है।
 

मंगलवार शाम को यामी गौतम की कुछ झलक कैमरे में कैद हुईं, जिसमें सबसे पहले एक इवेंट अटेंड करने के तुरंत बाद मुंबई में मैडॉक फिल्म्स के ऑफिस जाते हुए उन्हें देखा गया। जिसके बाद वह बांद्रा के क्रोम स्टूडियोज़ के बाहर भी स्पॉट हुईं, जिससे फैंस के बीच ये चर्चा तेज हो गई कि क्या कोई नया प्रोजेक्ट या फिर उनका कोई फ्रेश लुक आने वाला है। इन दो दिनों में यामी की मौजूदगी ने काफी एक्साइटमेंट पैदा कर दी है और सब इसके बारे ने जानने के लिए बेताब हैं।
 

उनकी ग्रेस और नैचुरल चार्म उस वक्त और भी झलक उठी जब उन्होंने रुककर बड़े प्यार से पपराज़ी का रिस्पॉन्स किया। उनकी ब्राइट स्माइल और फोटोग्राफर्स से प्यारी बातचीत ने सबका दिल जीत लिया। जाने से पहले उन्होंने हाथ हिलाकर सबको अलविदा कहा, और एक बार फिर साबित किया कि उनकी सादगी और जमीन से जुड़ी शख्सियत ही उन्हें इतना खास बनाती है।

 

वहीं, स्टाइल के मामले में यामी कमाल की लगीं। उन्होंने ब्लू स्ट्राइप्ड ओवरसाइज़्ड शर्ट और रिलैक्स फिट डेनिम जीन्स पहन रखी थी, जिसमें उनका कैज़ुअल लुक बेहद स्टाइलिश और क्लासी लग रहा था। लेड-बैक वाइब और एलिगेंस का ये कॉम्बिनेशन दिखाता है कि सिंपल और अंडरस्टेटेड चार्म कभी फैशन से बाहर नहीं होता। अब चाहे ये डबल स्पॉटिंग किसी नए प्रोजेक्ट की तैयारी का इशारा हो या फिर किसी नए लुक का एक्सपेरिमेंट, फैंस पहले ही एक्साइटेड हो चुके हैं और बेसब्री से देख रहे हैं कि यामी आगे क्या लेकर आने वाली हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!