द ट्रेटर्स ट्रेलर लॉन्च पर दिखा स्टार्स का उत्साह, कपूर परिवार, समंथा रूथ प्रभु, शिल्पा शेट्टी समेत सभी ने दिखाया जबरदस्त सपोर्ट!

Edited By Diksha Raghuwanshi,Updated: 31 May, 2025 04:10 PM

stars  excitement was evident at the traitors trailer launch

ट्रेलर को सोशल मीडिया पर जबरदस्त सराहना मिली है। फैंस और सेलेब्स दोनों ही शो के ड्रामे, अनपेक्षित ट्विस्ट और हाई-स्टेक एनर्जी को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

मुंबई। प्राइम वीडियो ने 30 मई को मुंबई में अपनी नई रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च किया। इस मौके पर होस्ट करण जौहर भी थे और उन्होंने 20 सेलेब्स का जोरदार इंट्रोडक्शन करवाया। इस लिस्ट में अंशुला कपूर, अपूर्वा, आशिष विद्यार्थी, एलनाज नूरूजी, हर्ष गुजराल, जन्नत जुबैर, जानवी गौड़, जैस्मिन भसीन, करण कुंद्रा, लक्ष्मी मंचू, माहिप कपूर, मुकेश छाबड़ा, निकिता लूथर, पुरव झा, रफ्तार, राज कुंद्रा, साहिल सालथिया, सुधांशु पांडे, सूफी मोतीवाला, और उर्फी जावेद जैसे नाम शामिल हैं। ये शो अपने ड्रामे और सस्पेंस की वजह से फैंस में खासा चर्चा में है और लोग इसे देखने के लिए बेताब हैं।

ट्रेलर को सोशल मीडिया पर जबरदस्त सराहना मिली है। फैंस और सेलेब्स दोनों ही शो के ड्रामे, अनपेक्षित ट्विस्ट और हाई-स्टेक एनर्जी को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। लॉन्च के बाद सेलिब्रिटी सपोर्ट की बाढ़ आ गई है, जहां स्टार्स ने अपने सोशल मीडिया टाइमलाइन पर स्टोरीज़ और पोस्ट शेयर करके इस ट्रेलर लॉन्च को एक बड़ा मोमेंट बना दिया है।

इस पार्टी में कपूर परिवार ने खास धमाल मचाया — जाह्नवी कपूर, अर्जुन कपूर, शनाया कपूर, संजय कपूर, रिया कपूर और खुशी कपूर सब बड़े जोश में आए, खासकर माहिप कपूर और अंशुला कपूर का समर्थन करने। नीलम कोठारी और भावना पांडे भी माहिप के लिए पूरा साथ देने पहुंचीं। शिल्पा शेट्टी और शमीता शेट्टी ने राज कुंद्रा का समर्थन किया, तो समंथा रूथ प्रभु ने अपनी करीबी दोस्त लक्ष्मी मांचू के लिए हौसला बढ़ाया। अलय गोनी ने जैस्मिन भसीन के लिए जोरदार चीयर किया, वहीं अविका गोर ने भी अपना सपोर्ट दिखाया।

इतने बड़े सितारों के समर्थन के साथ, द ट्रेटर्स ने खेल शुरू होने से पहले ही दिल जीत लिए हैं और सुर्खियों में बना हुआ है। 

BBC स्टूडियोज इंडिया प्रोडक्शंस के बैनर तले ऑल3मीडिया इंटरटेयनल के सहयोग से बनी, प्राइम वीडियो लेकर आ रहा है IDTV के BAFTA और एमी अवॉर्ड विनिंग ग्लोबल फॉर्मेट द ट्रेटर्स का इंडियन एडेप्टेशन। यह शो 12 जून से प्राइम वीडियो पर खास तौर पर स्ट्रीम होगा, जहां हर गुरुवार शाम 8 बजे नए एपिसोड रिलीज़ होंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!