टी-सीरीज और 'इश्क़'–'सैयारा' फेम फहीम अब्दुल्ला की साझेदारी, 4 अगस्त को आएगा पहला गाना 'बिछड़ना'

Updated: 29 Jul, 2025 01:27 PM

t series and  ishq   saiyara  fame faheem abdullah partnership

​​​​​​​भारत की अग्रणी म्यूज़िक कंपनी टी-सीरीज़ ने इंडी और फिल्म संगीत में अपनी अलग पहचान बना चुके गायक-संगीतकार-गीतकार फहीम अब्दुल्ला के साथ एक नई और बहुप्रतीक्षित साझेदारी की घोषणा की है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत की अग्रणी म्यूज़िक कंपनी टी-सीरीज़ ने इंडी और फिल्म संगीत में अपनी अलग पहचान बना चुके गायक-संगीतकार-गीतकार फहीम अब्दुल्ला के साथ एक नई और बहुप्रतीक्षित साझेदारी की घोषणा की है। ‘इश्क़’ और ‘सैयारा’ जैसे हिट गानों से लोकप्रिय हुए फहीम अब्दुल्ला अब टी-सीरीज़ के साथ मिलकर आने वाले समय में फिल्मी गानों, सिंगल्स, एल्बम और ईपी के कई प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगे। इस सहयोग की पहली पेशकश ‘बिछड़ना’ 4 अगस्त 2025 को रिलीज़ हो रही है, जिससे दोनों की इस नई जोड़ी का आगाज़ होगा।

कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले फहीम अब्दुल्ला अपनी मिट्टी की खुशबू को अपने संगीत में बखूबी पिरोते हैं। उनकी आवाज़ और लेखनी में जो सच्चाई और गहराई है, वो उन्हें आज के म्यूज़िक सीन में अलग बनाती है। फहीम न सिर्फ अपने संगीत के ज़रिए पहचान बना रहे हैं, बल्कि कश्मीरी कलाकारों को भी एक बड़ा मंच प्रदान कर रहे हैं ताकि वे भी अपनी प्रतिभा दुनिया के सामने रख सकें। इस साझेदारी को लेकर टी-सीरीज़ के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार ने कहा, "फहीम की गायकी जो ईमानदारी है, वही उन्हें सबसे अलग बनाती है। उनकी आवाज़ में एक अनोखापन है, जो आज के दौर में दुर्लभ है। उनके संगीत से लोग गहराई से जुड़ते हैं और इस साझेदारी से हम श्रोताओं को एक नई और सोलफुल ध्वनि दे सकेंगे।"

इस ऐतिहासिक सहयोग पर अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए फहीम ने कहा, "मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली और सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मुझे टी-सीरीज़ के साथ काम करने का मौका मिला है। अपने गृहनगर में रहते हुए मैं हमेशा टी-सीरीज़ को संगीत की चोटी के रूप में देखता रहा हूं और अब भूषण सर के साथ कई प्रोजेक्ट्स पर काम करना मेरे लिए एक नया और रोमांचक अध्याय है। यह साझेदारी न सिर्फ मेरे लिए एक नई शुरुआत है, बल्कि मेरे जैसे कई कलाकारों के लिए एक नई उम्मीद भी है जो अपनी मिट्टी से जुड़कर वैश्विक मंच तक पहुंचना चाहते हैं।"

यह साझेदारी एक नई और सशक्त शुरुआत का प्रतीक है, जहां फहीम अब्दुल्ला की संवेदनशीलता और रचनात्मकता को टी-सीरीज़ की वैश्विक पहुंच से ताकत मिलेगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!