परेश रावल स्टारर ‘द ताज स्टोरी’ को महाराष्ट्र के साथ विश्व हिंदू परिषद (VHP) से मिला जबरदस्त समर्थन

Updated: 05 Nov, 2025 05:34 PM

the taj story got support from vishwa hindu parishad

एकता और भक्ति की अद्भुत मिसाल पेश करते हुए आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी के सदस्यों ने परेश रावल अभिनीत इस चर्चित और सराही गई फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ की विशेष सामूहिक स्क्रीनिंग में भाग लिया।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एकता और भक्ति की अद्भुत मिसाल पेश करते हुए आज विश्व हिंदू परिषद (VHP), बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी के सदस्यों ने परेश रावल अभिनीत इस चर्चित और सराही गई फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ की विशेष सामूहिक स्क्रीनिंग में भाग लिया।

स्क्रीनिंग का माहौल भावनाओं से भरा हुआ था, जहां सैकड़ों सदस्य पूरे जोश और श्रद्धा के साथ फिल्म देख रहे थे। हर प्रभावशाली संवाद पर जय श्रीराम और अन्य भक्तिमय नारों से थिएटर गूंज उठा। यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म ने दर्शकों के दिलों पर गहरा प्रभाव छोड़ा है। बात चाहे कहानी कहने की हो या परेश रावल के दमदार अभिनय की, दोनों ने मिलकर इस फिल्म को साल की सबसे असरदार फिल्मों में शामिल कर दिया है।

हालांकि फिल्म के अंत में थिएटर का माहौल चरम पर पहुंच गया, जब महाराष्ट्र के आराध्य देवता छत्रपति शिवाजी महाराज के जयकारों से पूरा हॉल गूंज उठा। 

‘द ताज स्टोरी’ की दृश्यात्मक भव्यता और भावनात्मक गहराई दर्शकों के मन में गर्व, आस्था और देशभक्ति की भावना जगा रही है। शुरुआती प्रतिक्रियाएं बेहद सकारात्मक हैं। सिर्फ यही नहीं कई दर्शकों ने इसे “शक्तिशाली और निर्भीक सिनेमाई प्रस्तुति” बताया है, जो दिल और आत्मा, दोनों को झकझोर देती है।

तुषार अमरीश गोयल के निर्देशन में बनी और सीए सुरेश झा द्वारा स्वर्णिम ग्लोबल सर्विसेज प्रा. लि. के बैनर तले निर्मित यह फिल्म अपने साहसी विषय और जोशीले प्रदर्शन के कारण देशभर में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। महाराष्ट्र में फिल्म की बढ़ती लोकप्रियता दर्शाती है कि यह दर्शकों के दिलों में गहराई से उतर रही है, जहां लोग इसे आस्था, संस्कृति और राष्ट्रीय गौरव का उत्सव मानकर देख रहे हैं।

राज्य के विभिन्न हिस्सों में हो रही सामूहिक स्क्रीनिंग्स और दर्शकों की अपार भीड़ यह साबित कर रही है कि ‘द ताज स्टोरी’ सिर्फ देखी नहीं जा रही, बल्कि महसूस की जा रही है। ऐसे में हर शो एक सांस्कृतिक और भावनात्मक उत्सव में बदलता जा रहा है।

 

 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!