Updated: 05 Nov, 2025 12:14 PM

सनी देओल के फर्स्ट पोस्टर को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद अब T-Series और JP Films ने वरुण धवन का बहुप्रतीक्षित फर्स्ट लुक जारी कर दिया है, जो भारत की सबसे बड़ी देशभक्ति फिल्म Border 2 में एक नई पीढ़ी की बहादुरी को दर्शाता है।
नई दिल्ली। सनी देओल के फर्स्ट पोस्टर को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद अब T-Series और JP Films ने वरुण धवन का बहुप्रतीक्षित फर्स्ट लुक जारी कर दिया है, जो भारत की सबसे बड़ी देशभक्ति फिल्म Border 2 में एक नई पीढ़ी की बहादुरी को दर्शाता है। पोस्टर में वरुण धवन एक भारतीय सैनिक के रूप में नजर आ रहे हैं हथियार थामे हुए, युद्ध के मैदान में खड़े, चेहरे पर गुस्से और जज़्बे का मिश्रण लिए हुए। उनकी आंखों की तीव्रता और यूनिफॉर्म में उनका दमदार लुक फिल्म के जज़्बे और भावना को बखूबी दर्शाता है। यह वरुण का अब तक का सबसे इंटेंस और नया अवतार माना जा रहा है।
विरासत को आगे बढ़ाती इमोशनल जर्नी
यह नया खुलासा Border 2 की इमोशनल जर्नी को और गहराई देता है, जो हिम्मत, भाईचारे और बलिदान की उस विरासत को आगे बढ़ाता है जिसने एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया था और अब नई पीढ़ी के दिलों में वही जोश जगाने वाला है। वरुण धवन के इस इंटेंस फर्स्ट लुक के साथ Border 2 ने 2026 की सबसे बड़ी सिनेमैटिक रिलीज़ के लिए मंच तैयार कर दिया है।
शानदार कास्ट और दमदार टीम
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा जैसे कलाकार एक साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता द्वारा किया जा रहा है, जबकि इसे गुलशन कुमार और T-Series ने J.P. Films के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है। Border 2 भारतीय सैनिकों की बहादुरी, बलिदान और अदम्य साहस को सलाम करने वाली कहानी है।
🇮🇳 देशभक्ति से भरी भव्य कहानी
देशभक्ति, जज़्बे और हिम्मत से भरी इस भव्य फिल्म के लिए तैयार हो जाइए — क्योंकि Border 2 23 जनवरी 2026 को Republic Day Weekend पर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।