दिल्ली में टैक्स-फ्री हुई फिल्म 120 बहादुर, CMO रेखा गुप्ता ने की घोषणा

Edited By Updated: 28 Nov, 2025 12:04 PM

120 bahadur movie declared tax free in delhi

120 बहादुर आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और सच में इसका माहौल अभी से जोश से भरा है। साल की सबसे ज्यादा इंतेज़ार की जाने वाली फिल्मों में से एक, यह फिल्म मीडिया और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज दोनों से जबरदस्त शुरुआती तारीफें बटोर रही है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 120 बहादुर आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और सच में इसका माहौल अभी से जोश से भरा है। साल की सबसे ज्यादा इंतेज़ार की जाने वाली फिल्मों में से एक, यह फिल्म मीडिया और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज दोनों से जबरदस्त शुरुआती तारीफें बटोर रही है। जैसे ही इसका ग्रैंड थिएट्रिकल रिलीज़ हुआ, 120 बहादुर ने तुरंत ही सुर्खियों का पूरा फोकस अपनी तरफ खींच लिया और पूरे देश की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्म बन गई। इसी रफ़्तार के बीच फिल्म ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली है, दरअसल दिल्ली में इसे टैक्स-फ्री घोषित कर दिया गया है।

जी हाँ, 120 बहादुर अब दिल्ली में टैक्स-फ्री हो चुकी है। भारत की सबसे बहादुर लड़ाइयों में से एक, रेज़ांग ला की कहानी दिखाने वाली इस फिल्म को हर तरफ से खूब पहचान, सम्मान और प्यार मिल रहा है। राजधानी में टैक्स-फ्री होने के बाद अब फिल्म की पहुंच और भी बढ़ जाएगी, जिससे भारतीय सेना की इस अनसुनी लेकिन सबसे साहसी लड़ाइयों में से एक की कहानी और ज़्यादा लोगों तक पहुंच सकेगी। यह सच में फिल्म की यात्रा का एक बड़ा कदम है, जो हमारे सैनिकों, उनकी कुर्बानी और उनकी हिम्मत को दिल से सलाम करता है।

120 बहादुर, 13 कुमाऊँ रेजिमेंट के 120 भारतीय सैनिकों की जबरदस्त बहादुरी को दिखाती है, जिन्होंने 1962 के युद्ध में हुई मशहूर रेज़ांग ला की लड़ाई में हिस्सा लिया था। फरहान अख्तर इस फिल्म में मेजर शैतान सिंह भाटी, पीवीसी, की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपने साथियों के साथ मिलकर भारतीय सेना के इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण लड़ाइयों में से एक में हर मुश्किल के सामने डटे रहे। फिल्म के दिल में एक ही अटूट लाइन गूंजती है: "हम पीछे नहीं हटेंगे।"

यह फिल्म रजनीश 'रेज़ी' घोष ने डायरेक्ट की है और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़) ने प्रोड्यूस किया है। यह एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म अब थिएटर्स में रिलीज़ हो चुकी है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!