Edited By Shubham Anand,Updated: 23 Nov, 2025 08:46 PM

अमेज़न ब्लैक फ्राइडे सेल में स्मार्टफोन्स पर 40% तक की भारी छूट मिल रही है। OnePlus 15, iQOO Z10X, Samsung Galaxy M17, iQOO Z10R और Vivo V60e जैसे फोन्स पर बड़े प्राइस ड्रॉप दिए गए हैं। इसके साथ ही HDFC, ICICI, SBI, Axis और Kotak बैंक कार्ड पर...
नेशनल डेस्क : अमेज़न की ब्लैक फ्राइडे सेल 2025 में स्मार्टफोन खरीदारों के लिए धमाकेदार ऑफर्स की भरमार है। नए फोन्स पर 40 फीसदी तक की बंपर छूट के साथ-साथ बैंक कार्ड्स पर 10 फीसदी इंस्टेंट डिस्काउंट और ईएमआई विकल्पों से अतिरिक्त बचत का पूरा इंतजाम किया गया है। अगर आपके पास एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी), एचडीएफसी या आरबीआई बैंक का कार्ड है, तो आप 10 फीसदी तक की अतिरिक्त छूट का फायदा उठा सकते हैं। यह सेल 23 नवंबर से शुरू होकर 11 दिनों तक चलेगी, जिसमें वनप्लस, आईकू, सैमसंग और वीवो जैसे ब्रांड्स के लेटेस्ट मॉडल्स पर शानदार डील्स उपलब्ध हैं।
वनप्लस 15
वनप्लस का लेटेस्ट फ्लैगशिप वनप्लस 15 अब सस्ते में मिलने का सुनहरा मौका है। एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से 6 महीने या इससे अधिक की ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 4,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। नॉन-ईएमआई पेमेंट पर यह छूट 3,500 रुपये तक होगी। यह फोन प्रीमियम फीचर्स जैसे हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर से लैस है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के शौकीनों के लिए परफेक्ट है।
आईकू जेड10एक्स 5जी
मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर से पावर्ड आईकू जेड10एक्स 5जी का 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट सेल में डिस्काउंट के बाद महज 13,998 रुपये में उपलब्ध है। एसबीआई, अमेज़न पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड या आईसीआईसीआई बैंक कार्ड से पेमेंट पर अतिरिक्त 500 रुपये की छूट मिलेगी। यह फोन लंबी बैटरी लाइफ और 5जी कनेक्टिविटी के साथ बजट सेगमेंट में बेस्ट वैल्यू फॉर मनी ऑप्शन है।
सैमसंग गैलेक्सी एम17
सैमसंग का बजट फ्रेंडली गैलेक्सी एम17 4 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट ब्लैक फ्राइडे सेल में 12,499 रुपये की कीमत पर बिक रहा है। इसकी खासियत है 6 साल तक के सॉफ्टवेयर अपडेट्स, जो लंबे समय तक फोन को अप-टू-डेट रखेंगे। सैमसंग की विश्वसनीय बिल्ड क्वालिटी और कैमरा परफॉर्मेंस इसे डेली यूजर्स के लिए आदर्श बनाती है।
आईकू जेड10आर
आईकू जेड10आर का 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट डिस्काउंट के बाद 19,498 रुपये में मिलेगा। एसबीआई, अमेज़न पे आईसीआईसीआई और आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट/क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर 500 रुपये की अतिरिक्त बचत संभव है। हाई-स्पीड प्रोसेसिंग और स्मूथ डिस्प्ले के साथ यह फोन मिड-रेंज सेगमेंट में शानदार परफॉर्मेंस देता है।
वीवो वी60ई 5जी
वीवो वी60ई 5जी का 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट छूट के बाद 29,999 रुपये में उपलब्ध है। आईसीआईसीआई, एक्सिस और कोटक बैंक कार्ड से पेमेंट पर 2,500 रुपये की एडिशनल सेविंग मिलेगी। स्टाइलिश डिजाइन, बेहतरीन कैमरा और 5जी सपोर्ट के साथ यह फोन सेल्फी लवर्स और सोशल मीडिया यूजर्स के लिए बेस्ट चॉइस है।