Nothing Store India : भारत में पहला फ्लैगशिप स्टोर खोलेगी Nothing, बेंगलुरु में होगी एंट्री

Edited By Updated: 15 Jan, 2026 06:44 PM

nothing store india nothing will open its first flagship store in india

ब्रिटेन की स्मार्टफोन और कंज्यूमर टेक्नोलॉजी कंपनी Nothing ने भारतीय बाजार को लेकर अपनी रणनीति को और मजबूत करते हुए देश में पहला फ्लैगशिप स्टोर खोलने की पुष्टि कर दी है। कंपनी ने साफ किया है कि उसका पहला एक्सक्लूसिव रिटेल स्टोर कर्नाटक की राजधानी...

टेक डेस्क : ब्रिटेन की स्मार्टफोन और कंज्यूमर टेक्नोलॉजी कंपनी Nothing ने भारतीय बाजार को लेकर अपनी रणनीति को और मजबूत करते हुए देश में पहला फ्लैगशिप स्टोर खोलने की पुष्टि कर दी है। कंपनी ने साफ किया है कि उसका पहला एक्सक्लूसिव रिटेल स्टोर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में खोला जाएगा। हालांकि, स्टोर के उद्घाटन की तारीख और समय को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Nothing के को-फाउंडर Akis Evangelidis ने हाल ही में भारत में कंपनी की रिटेल योजनाओं पर बात करते हुए इस कदम को भारतीय ग्राहकों के साथ जुड़ाव बढ़ाने की दिशा में अहम बताया है। कंपनी का यह फैसला संकेत देता है कि Nothing अब केवल ऑनलाइन बिक्री और सीमित पॉप-अप इवेंट्स तक सीमित नहीं रहना चाहती, बल्कि ऑफलाइन रिटेल में भी मजबूत मौजूदगी बनाने की तैयारी में है।

X पर जारी किया गया लेटेस्ट टीजर

Nothing ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर अपने पहले भारतीय फ्लैगशिप स्टोर को लेकर एक टीज़र वीडियो शेयर किया है। इसमें कंपनी की ट्रेडमार्क ड्रैगनफ्लाई को प्रतीकात्मक रूप से लंदन से भारत की ओर आते हुए दिखाया गया है। टीज़र में एक ट्रांसपेरेंट ग्लास पर बेंगलुरु की पहचान विधान सौधा को दर्शाया गया है, जबकि दूसरे ट्रांसपेरेंट ग्लास पर लंदन का संसद भवन और बिग बेन नजर आते हैं। दोनों के बीच उड़ती ड्रैगनफ्लाई Nothing के यूके ओरिजन और भारत में उसके अगले ग्रोथ फेज़ को दर्शाती है।

भारतीय बाजार पर Nothing की बड़ी नजर

भारत में फ्लैगशिप स्टोर खोलने के साथ Nothing अब सीधे तौर पर Apple, Samsung और Xiaomi जैसी कंपनियों को चुनौती देने की स्थिति में आ जाएगी, जिनकी ऑफलाइन रिटेल में पहले से ही मजबूत पकड़ है। यह स्टोर Nothing के लिए न सिर्फ नए प्रोडक्ट लॉन्च करने का प्लेटफॉर्म बनेगा, बल्कि ग्राहकों से सीधे संवाद और ब्रांड एक्सपीरियंस देने का केंद्र भी होगा। इससे कंपनी को रिटेल पार्टनर्स पर निर्भरता कम करने और भारतीय ग्राहकों के साथ डायरेक्ट एंगेजमेंट बढ़ाने का अवसर मिलेगा। गौरतलब है कि Nothing का सब-ब्रांड CMF पहले ही भारत में एक कॉरपोरेट एंटिटी के रूप में रजिस्टर्ड है।

इंस्टाग्राम पर भी हुई पुष्टि

Nothing ने अपने आधिकारिक Instagram अकाउंट पर भी पुष्टि की है कि भारत में उसका पहला फ्लैगशिप स्टोर बेंगलुरु में खोला जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अब तक स्टोर के उद्घाटन की सटीक तारीख का खुलासा नहीं किया है। टेक इंडस्ट्री से जुड़े जानकारों का मानना है कि यह कदम Nothing की भारत को लेकर लंबी अवधि की रणनीति का हिस्सा है और आने वाले समय में कंपनी भारतीय बाजार में अपनी मौजूदगी को और आक्रामक तरीके से बढ़ा सकती है।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!