Edited By Ravi Pratap Singh,Updated: 06 Nov, 2019 07:32 PM
-ll.jpg)
दुनिया की दिग्गज मैसेजिंग एप कंपनी वॉट्स ने बुधवार को वैश्विक अपडेटिड ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग लाने की घोषणा की। इस नई सेटिंग से यूजर्स अब तय कर पाएंगे की कौन उन्हें वॉट्स एप ग्रुप में शामिल कर पाएं और कौन नहीं। फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी वॉट्स...
गैजेट डेस्कः दुनिया की दिग्गज मैसेजिंग एप कंपनी वॉट्स ने बुधवार को नई ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग लाने की घोषणा की है। इस नई सेटिंग से यूजर्स अब तय कर पाएंगे की कौन उन्हें वॉट्स एप ग्रुप में शामिल कर पाएं और कौन नहीं। फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी वॉट्स एप ने पिछले महीने प्रायोगिक तौर पर इस नई सेटिंग को iPhone के लिए शुरू किया था।
कैसे करें नई सेटिंग
कंपनी ने ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स के अंतर्गत "Nobody" के विकल्प को "My Contacts Except" के साथ रिपलेस कर दिया है। नई सेटिंग्स को करने के लिए सबसे पहले यूजर्स को Account > Privacy > Groups में जाना होगा। यहां यूजर्स के सामने तीन option होंगे। पहला Everyone दूसरा My Contacts तीसरा और अंतिम My Contacts Except।
.jpg)
क्या होगा फायदा
तीसरे और अंतिम विकल्प My Contacts Except को चुनने पर युजर्स की अनुमति के बिना उन्हें किसी ग्रुप में शामिल नहीं किया जा सकेगा। यहां आप अपने पसंद के Contacts को add कर सकते हैं जिसे add करेंगे वहीं आपको ग्रुप में शामिल कर सकेगा। ग्रुप में शामिल करने के लिए Group Admin को पहले आपको पहले निजी निमंत्रण (private invite) भेजना होगा। यूजर के पास इस invite को स्वीकार करने के लिए तीन दिन होंगे। उसके बाद यह स्वतः ही expire हो जाएगा।