Edited By Shubham Anand,Updated: 04 Nov, 2025 05:08 PM

WhatsApp एक नया फीचर ला रहा है जिससे यूजर्स बिना फोन नंबर सेव किए सिर्फ यूजरनेम से वॉयस और वीडियो कॉल कर सकेंगे। यह फीचर iOS और Android दोनों पर टेस्टिंग में है। हालांकि, इससे स्पैम कॉल्स की संभावना बढ़ सकती है, इसलिए WhatsApp इस सुविधा के साथ...
नेशनल डेस्क : WhatsApp अपने यूजर्स के अनुभव को और आसान बनाने के लिए एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। इस फीचर के जरिए यूजर्स फोन नंबर सेव किए बिना सिर्फ यूजरनेम से किसी को वॉयस या वीडियो कॉल कर सकेंगे। WhatsApp इस सुविधा की iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म पर टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर के लॉन्च के बाद यूजर्स को मैसेजिंग के साथ-साथ वॉयस और वीडियो कॉलिंग भी केवल यूजरनेम सर्च करके करने की सुविधा मिलेगी। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि इस सुविधा से स्पैम कॉल्स की नई समस्या पैदा हो सकती है। इसको रोकने के लिए WhatsApp यूजरनेम से संबंधित सुरक्षा फीचर्स पर भी काम कर रहा है।
क्या है Username Calling फीचर?
फीचर ट्रैकर WABetaInfo के अनुसार, नए बीटा वर्जन में ऐसा कोड देखा गया है जिससे पता चलता है कि यूजर्स सर्च बार में किसी का यूजरनेम टाइप करके सीधे कॉल कर सकेंगे। कॉल टैब में सर्च करने पर प्रोफाइल मिलने पर वॉयस या वीडियो कॉल का विकल्प दिखाई देगा। यह सुविधा उन यूजर्स के लिए उपयोगी होगी जिनका नंबर आपके पास नहीं है, लेकिन आप उनका यूजरनेम जानते हैं। फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट में है और किसी भी यूजर के लिए अभी एक्टिव नहीं किया गया है।
Username Key फीचर कैसे करेगा काम
चूंकि यूजरनेम से कॉल करना आसान होगा, इसलिए WhatsApp स्पैम कॉल्स को रोकने के लिए एक नया सिक्योरिटी फीचर लाने की योजना बना रहा है। इस फीचर में कॉल करने वाले को सही की दर्ज करनी होगी, तभी कॉल कनेक्ट होगी। इससे अनजान और स्पैम यूजर्स सीधे कॉल नहीं कर पाएंगे। यह फीचर पहले से Signal जैसे ऐप्स में मौजूद है, लेकिन WhatsApp इसे और अधिक सुरक्षित बनाने का प्रयास कर रहा है।
WhatsApp के अन्य नए फीचर्स
WhatsApp इन दिनों कई नए फीचर्स पर भी काम कर रहा है, जिनमें शामिल हैं:
कवर फोटो सेट करने का ऑप्शन
इन-चैट स्टोरेज मैनेजमेंट
मीडिया और स्टिकर्स के लिए नए फिल्टर
नए चैट्स के लिए मैसेज लिमिट
चैनल के लिए क्विज़ फीचर