ओमान के पास तेल के टैंकर पर ड्रोन हमले में 2 की मौत

Edited By Updated: 01 Aug, 2021 02:56 AM

2 killed in drone attack on oil tanker near oman

अमेरिकी नौसेना के विस्फोटक उपकरण संबंधी विशेषज्ञों का मानना है कि अरब सागर में ओमान तट के पास तेल टैंकर पर ड्रोन हमला किया गया है। इस हमले के दौरान उसमें सवार दो

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिकी नौसेना के विस्फोटक उपकरण संबंधी विशेषज्ञों का मानना है कि अरब सागर में ओमान तट के पास तेल टैंकर पर ड्रोन हमला किया गया है। इस हमले के दौरान उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई। तेल टैंकर ‘मर्सर स्ट्रीट’ पर हुआ हमला ईरान के साथ एटमी समझौता टूटने को लेकर पैदा हुए तनाव के चलते क्षेत्र में व्यावसायिक नौवहन पर कई वर्षों बाद पहला ज्ञात घातक हमला है।

इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है लेकिन इस्राइली अधिकारियों ने ईरान पर ड्रोन हमला करने का आरोप लगाया है। ईरान ने प्रत्यक्ष रूप से हमले को स्वीकार नहीं किया है लेकिन यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब तेहरान पश्चिम के साथ और भी सख्त रुख अपनाने की ओर अग्रसर है। 

अमेरिकी नौसेना के पश्चिम एशिया स्थित ‘पांचवें फ्लीट’ ने शनिवार सुबह जारी बयान में कहा कि एटमी शक्ति चालित अमेरिका के विमानवाहक पोत ‘यूएसएस रोनाल्ड रीगन’ और निर्देशित मिसाइल विध्वंसक ‘यूएसएस मित्सचर’ अब मर्सर स्ट्रीट के सुरक्षित बंदरगाह पर पहुंचने तक उसका मार्गरक्षण कर रहे हैं।

पांचवें फ्लीट ने कहा, पोत पर तैनात विस्फोटक विशेषज्ञ यह सुनिश्चित करने की कोशिश में जुटे हैं कि चालक दल के सदस्यों को कोई अतिरिक्त खतरा न हो और हमले की जांच में सहयोग दिया जाए। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!