वेनेजुएला-यूक्रेन पर अमेरिका का खेल ‘ब्लफ़ या तबाही’ ! CIA विश्लेषक ने  रणनीति पर उठाए गंभीर सवाल

Edited By Updated: 18 Dec, 2025 04:39 PM

a former cia analyst revealed the venezuela playbook and the future of the war

पूर्व CIA विश्लेषक लैरी जॉनसन ने चेतावनी दी है कि वेनेजुएला को लेकर अमेरिका की सैन्य हलचल या तो दबाव बनाने की चाल है या भारी तबाही का रास्ता। यूक्रेन युद्ध पर उनका दावा है कि रूस सैन्य व आर्थिक रूप से मजबूत हुआ है और प्रतिबंध बेअसर हैं।

Washington: अमेरिका की खुफिया एजेंसी CIA में वर्षों तक विश्लेषक रहे लैरी जॉनसन ने वेनेजुएला और यूक्रेन को लेकर अमेरिकी रणनीति पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनके अनुसार, वेनेजुएला के आसपास अमेरिका की सैन्य तैनाती या तो दबाव बनाने की रणनीति है या फिर एक ऐसी भूल, जो अमेरिका को भारी नुकसान में धकेल सकती है। जॉनसन ने कहा कि वेनेजुएला का आकार वियतनाम से तीन गुना बड़ा है और वहां का इलाका भी घने जंगलों से भरा है। वियतनाम युद्ध में अमेरिका ने पांच लाख से अधिक सैनिक झोंके थे और फिर भी हार झेली थी। आज अमेरिका की कुल थलसेना ही लगभग 4.7 लाख है, जबकि वेनेजुएला के आसपास केवल करीब 18 हजार सैनिक तैनात हैं।

 

उन्होंने ध्यान दिलाया कि इस ऑपरेशन की अगुवाई सदर्न कमांड नहीं, बल्कि स्पेशल ऑपरेशंस कमांड कर रहा है। डेल्टा फोर्स और सील टीम-6 जैसे दस्ते छापेमारी और बंधक बचाव के लिए होते हैं, न कि पारंपरिक युद्ध के लिए। इससे संकेत मिलता है कि पूर्ण आक्रमण की संभावना कम है। जॉनसन के अनुसार, वेनेजुएला मुद्दे का असली कारण न तो ड्रग्स हैं और न ही लोकतंत्र, बल्कि तेल और वेनेजुएला को BRICS में शामिल होने से रोकना है। अमेरिका नहीं चाहता कि रूस, चीन और ईरान का प्रभाव लैटिन अमेरिका में और बढ़े।

 

यूक्रेन युद्ध पर उन्होंने चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा कि शवों के आदान-प्रदान में 1 रूसी सैनिक के बदले 38 यूक्रेनी सैनिकों के शव लौटाए जा रहे हैं, जो जमीनी हकीकत को दर्शाता है। उनके मुताबिक 2022 के बाद रूस की जमीनी सेना 3 लाख से बढ़कर 15 लाख तक पहुंच गई है।प्रतिबंधों पर जॉनसन ने कहा कि रूस की अर्थव्यवस्था टूटने के बजाय और आत्मनिर्भर हुई है। रूस का कर्ज़-से-GDP अनुपात करीब 19 प्रतिशत है, जबकि अमेरिका का 127 प्रतिशत। एक रूसी अर्थशास्त्री के हवाले से उन्होंने कहा, “हम अपने चारों ओर दीवार खड़ी कर सकते हैं, हमें किसी आयात की जरूरत नहीं।”

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!