फ्रांस के राष्ट्रपति भवन में चोरी का बड़ा खुलासा, 100 से ज्यादा बर्तन बरामद, 3 गिरफ्तार

Edited By Updated: 21 Dec, 2025 09:17 PM

a theft was uncovered at the french presidential palace

फ्रांस के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एलिसी पैलेस से कीमती चांदी के बर्तनों की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस केस में पैलेस में काम करने वाले एक खिदमतगार को गिरफ्तार किया गया है। मामले में कुल तीन लोगों पर आरोप तय किए गए हैं, जिनका ट्रायल...

नेशनल डेस्क: फ्रांस के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एलिसी पैलेस से कीमती चांदी के बर्तनों की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस केस में पैलेस में काम करने वाले एक खिदमतगार को गिरफ्तार किया गया है। मामले में कुल तीन लोगों पर आरोप तय किए गए हैं, जिनका ट्रायल अगले साल किया जाएगा। चोरी का खुलासा तब हुआ, जब एलिसी पैलेस के मुख्य खिदमतगार ने चांदी के बर्तनों और टेबल सर्विस से जुड़े कई कीमती सामानों के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई। शुरुआती जांच में चोरी हुए सामान की कीमत करीब 17,500 से 47,000 डॉलर (लगभग 15.67 लाख से 42.10 लाख रुपये) आंकी गई है।

ऑनलाइन नीलामी ने खोल दी चोरी की परतें

जांच के दौरान एक अहम सुराग सेव्रेस मैन्युफैक्टरी से मिला, जो एलिसी पैलेस को बर्तन और सजावटी सामान सप्लाई करती है। कंपनी ने ऑनलाइन नीलामी वेबसाइटों पर अपने कुछ गायब सामान पहचान लिए। इसके बाद पुलिस ने एलिसी पैलेस के कर्मचारियों से पूछताछ शुरू की, जिसमें शक उस व्यक्ति पर गया जो चांदी के बर्तनों की देखरेख की जिम्मेदारी संभालता था। जांच में यह भी सामने आया कि वह आगे और चोरी करने की योजना बना रहा था।

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जुड़े तार

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी के संबंध एक ऐसी कंपनी की मैनेजर से थे, जो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कीमती वस्तुएं बेचती है। आरोपी के Vinted अकाउंट पर एक प्लेट मिली, जिस पर फ्रेंच एयर फोर्स और सेव्रेस मैन्युफैक्टरी की मुहर लगी थी। इसके अलावा ऐसे ऐशट्रे भी पाए गए, जो आम लोगों के लिए बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होते।

छापेमारी में मिले 100 से ज्यादा कीमती सामान

इसके बाद पुलिस ने आरोपी के पर्सनल लॉकर, कार और घर की तलाशी ली। यहां से करीब 100 चोरी किए गए सामान बरामद किए गए। इनमें तांबे के सॉसपैन, सेव्रेस पोर्सिलेन, मशहूर कलाकार रेने ललिक की एक मूर्ति और बाकारात कंपनी के शैंपेन ग्लास शामिल हैं। बरामद सभी सामान एलिसी पैलेस को सौंप दिए गए हैं।

10 साल तक की जेल का खतरा

मंगलवार को स्टुअर्ड और उसकी साथी को गिरफ्तार किया गया, जबकि जांच में चोरी का सामान खरीदने वाले एक और व्यक्ति की पहचान भी हुई। गुरुवार को तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। उन पर फ्रांस की राष्ट्रीय धरोहर में शामिल चल संपत्ति की चोरी और चोरी का माल रखने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

इन अपराधों में दोषी पाए जाने पर 10 साल तक की जेल और 1.5 लाख यूरो तक के जुर्माने का प्रावधान है। फिलहाल अदालत ने ट्रायल को 26 फरवरी तक के लिए टाल दिया है और तब तक तीनों आरोपी ज्यूडिशियल कस्टडी में रहेंगे।di

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!