Edited By Parveen Kumar,Updated: 13 Dec, 2025 07:42 PM

ब्रिटेन की विवादास्पद एडल्ट कंटेंट क्रिएटर बॉनी ब्लू उर्फ टिया बिलिंगर को इंडोनेशिया ने बाली से डिपोर्ट कर दिया है। अधिकारियों ने उन पर कम से कम 10 साल के लिए इंडोनेशिया में दोबारा प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। शुक्रवार को हुई इस कार्रवाई के बाद...
नेशनल डेस्क: ब्रिटेन की विवादास्पद एडल्ट कंटेंट क्रिएटर बॉनी ब्लू उर्फ टिया बिलिंगर को इंडोनेशिया ने बाली से डिपोर्ट कर दिया है। अधिकारियों ने उन पर कम से कम 10 साल के लिए इंडोनेशिया में दोबारा प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। शुक्रवार को हुई इस कार्रवाई के बाद बॉनी ब्लू एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में आ गई हैं। वह पहले भी 2025 की शुरुआत में 12 घंटे में 1,057 पुरुषों के साथ संबंध बनाने के दावे को लेकर चर्चा में रही थीं।
बॉनी ब्लू इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और फिजी से भी विवादों के चलते डिपोर्ट की जा चुकी हैं। ताजा मामला बाली का है, जहां वह एक नीले पिकअप ट्रक में घूमते हुए कथित तौर पर एडल्ट कंटेंट शूट कर रही थीं। एक “जिम्मेदार नागरिक” की शिकायत पर पुलिस ने एक स्टूडियो पर छापा मारा, जहां बॉनी के साथ तीन अन्य पुरुष- दो ब्रिटिश और एक ऑस्ट्रेलियाई- भी मौजूद थे। शुरुआत में मामला इंडोनेशिया के सख्त पोर्नोग्राफी कानूनों के तहत दर्ज किया गया, जिसमें 15 साल तक की जेल और भारी जुर्माने का प्रावधान है।
हालांकि जांच के दौरान बॉनी ब्लू के खिलाफ पोर्नोग्राफी से जुड़ा ठोस सबूत नहीं मिला। इसके बाद मामला टूरिस्ट वीजा के दुरुपयोग और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन तक सीमित रह गया। उन पर बिना लाइसेंस ड्राइविंग और वाहन के रजिस्ट्रेशन न होने जैसे आरोप तय किए गए। अदालत ने मामूली जुर्माना लगाया और डिपोर्टेशन का आदेश दिया। इमिग्रेशन प्रमुख हेरु विनारको ने कहा कि बॉनी छुट्टियां मनाने के लिए आई थीं, लेकिन उन्होंने वीजा शर्तों का उल्लंघन कर काम किया। अदालत से बाहर निकलते समय बॉनी को कैमरों के सामने मुस्कुराते और किस उड़ाते हुए भी देखा गया।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में भी बॉनी का वीजा रद्द किया जा चुका है, जब उन पर स्कूल अवकाश के दौरान 18 साल के युवाओं के साथ एडल्ट कंटेंट बनाने की योजना का आरोप लगा था। वहीं फिजी ने उन्हें “प्रतिबंधित प्रवासी” घोषित कर देश से बाहर कर दिया था। बॉनी ब्लू अपने विवादित स्टंट्स और खुलेआम एडल्ट कंटेंट के लिए जानी जाती हैं, जिससे वह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भारी कमाई करती हैं।
बाली की यह घटना इंडोनेशिया में विदेशी पर्यटकों के अनुचित व्यवहार के खिलाफ बढ़ती सख्ती को भी दर्शाती है। हाल के वर्षों में कई इन्फ्लुएंसर्स और विदेशी नागरिकों को नग्न या आपत्तिजनक कंटेंट बनाने के आरोप में डिपोर्ट किया जा चुका है, जिससे साफ है कि स्थानीय कानूनों के उल्लंघन पर अब कोई ढील नहीं दी जा रही।