अफगान और पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल वार्ता के लिए दोहा रवाना (Video)

Edited By Updated: 18 Oct, 2025 07:52 PM

afghan pakistani negotiators in doha for peace talks after fierce clashes

अफगान और पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल तनाव कम करने के लिए कतर की राजधानी दोहा रवाना हो गए हैं। दोनों देशों के बीच हाल की लड़ाई में दर्जनों लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हुए। अफगान प्रतिनिधिमंडल में रक्षा मंत्री और राष्ट्रीय खुफिया प्रमुख शामिल हैं। बैठक...

Islamabad: अफगान और पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल वार्ता के लिए कतर की राजधानी दोहा रवाना हो गए हैं। इस बैठक का मकसद दोनों देशों के बीच के तनाव को कम करना है। पिछले कुछ दिनों में हुई लड़ाई में दोनों पक्षों के दर्जनों लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए। तालिबान सरकार ने शनिवार को कहा कि अफगान प्रतिनिधिमंडल में रक्षा मंत्री और राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी के प्रमुख शामिल हैं।

 

वहीं, एक दिन पहले पाकिस्तान के सरकारी प्रसारक ‘पीटीवी' ने कहा था कि पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल शनिवार को दोहा रवाना होगा। हालांकि, उसने कोई अधिक विवरण नहीं दिया। दोनों देशों का कहना है कि वे एक-दूसरे की आक्रामकता का जवाब दे रहे हैं। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर सीमावर्ती क्षेत्रों में हमले करने वाले आतंकवादियों को पनाह देने का आरोप लगाया है हालांकि तालिबान ने इस आरोप को खारिज किया है।  

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!