नमाज के दौरान मस्जिद पर बड़ा हमला, 30 से ज्यादा लोगों की मौत

Edited By Updated: 20 Aug, 2025 10:24 PM

big attack on mosque during namaz more than 30 people killed

नाइजीरिया के उत्तर-पश्चिमी हिस्से कत्सीना राज्य (Katsina State) के मालुमफाशी इलाके (Malumfashi Local Government Area) में मंगलवार को एक मस्जिद पर हुए हमले में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई। पहले यह संख्या 13 बताई गई थी, लेकिन बाद में यह बढ़कर 32 तक...

इंटरनेशनल डेस्कः नाइजीरिया के उत्तर-पश्चिमी हिस्से कत्सीना राज्य (Katsina State) के मालुमफाशी इलाके (Malumfashi Local Government Area) में मंगलवार को एक मस्जिद पर हुए हमले में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई। पहले यह संख्या 13 बताई गई थी, लेकिन बाद में यह बढ़कर 32 तक पहुंच गई।

यह हमला उंगुवान मंटाउ (Unguwan Mantau) नामक कस्बे की एक मस्जिद में हुआ, जब लोग नमाज़ अदा कर रहे थे।

हमले की जानकारी

बदले की कार्रवाई में हुआ हमला

कत्सीना राज्य के आंतरिक सुरक्षा और गृह मामलों के आयुक्त डॉ. नासिर मुअज्जू ने बताया कि यह हमला बदले की कार्रवाई था। दो दिन पहले इसी गांव के लोगों ने आतंकवादियों पर जवाबी हमला कर कई हमलावरों को मार गिराया था। उसी का बदला लेने के लिए इन ‘बैंडिट्स’ ने मस्जिद में हमला किया।

सरकार की प्रतिक्रिया

राज्य सरकार ने बताया कि इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है और स्थिति को सामान्य बनाने की कोशिशें जारी हैं।

नाइजीरिया में बढ़ता डकैतों का आतंक

नाइजीरिया के उत्तर-पश्चिमी और उत्तर-मध्य क्षेत्रों में ‘बैंडिट्स’ (डकैत गिरोह) की हिंसा एक बड़ा सुरक्षा संकट बन चुकी है। ये गिरोह गांवों पर हमला करते हैं, लोगों को अगवा कर फिरौती मांगते हैं, और लूटपाट करते हैं। इनका कोई विशेष राजनीतिक एजेंडा नहीं होता, लेकिन ये बहुत हिंसक होते हैं।

राष्ट्रपति का कड़ा रुख

नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला टिनुबू ने इन बैंडिट्स और आतंकियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने का ऐलान किया है। सरकार का कहना है कि ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!