जिनपिंग के नेतृत्व में दुनिया की सबसे बड़ी कम्युनिस्ट पार्टी बनी CPC।, सदस्यता का तोड़ा रिकॉर्ड

Edited By Updated: 30 Jun, 2025 07:07 PM

chinese communist party membership crosses 100 million

चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) के सदस्यों की संख्या 10 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। सीपीसी के केंद्रीय संगठन विभाग...

Bejing: चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) के सदस्यों की संख्या 10 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। सीपीसी के केंद्रीय संगठन विभाग (COD) द्वारा जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 1921 में स्थापित सीपीसी के 2024 के अंत तक 10.027 करोड़ से अधिक सदस्य थे, जो 2023 से लगभग 10.9 लाख अधिक है। रिपोर्ट के मुताबिक 2024 के अंत तक CPC के 52.5 लाख प्राथमिक स्तर के संगठन थे, जो उससे पिछले वर्ष की तुलना में 74,000 अधिक है।

 

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के नेतृत्व में सीपीसी सत्ता में मौजूद कुछ कम्युनिस्ट पार्टियों में से एक है। वियतनाम, लाओस, क्यूबा और उत्तर कोरिया में जिन पार्टियों का शासन है, वे मार्क्सवाद और समाजवाद से वैचारिक जुड़ाव का दावा करती हैं। हांगकांग से प्रकाशित साउथ चाइना पोस्ट की खबर के मुताबिक, विश्लेषकों का कहना है कि पार्टी के शीर्ष कार्मिक कार्यालय सीओडी द्वारा कड़ी जांच के कारण सीपीसी सदस्यता की वृद्धि धीमी रही है। पिछले वर्ष का सदस्यता आंकड़ा पार्टी की स्थापना के अवसर पर एक जुलाई को मनाए जाने वाले समारोह से एक दिन पहले जारी किया गया है।  

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!