Edited By Rohini Oberoi,Updated: 29 Jan, 2026 04:25 PM

क्या कोई सिर्फ डेटिंग के जरिए अपने सपनों का घर खरीद सकता है? चीन की एक महिला शियाओली (Xiaoli) ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया जिसकी कहानी एक बार फिर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है। शियाओली ने अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग के लिए प्यार और रिश्तों को एक अनोखे...
Xiaoli China Story : क्या कोई सिर्फ डेटिंग के जरिए अपने सपनों का घर खरीद सकता है? चीन की एक महिला शियाओली (Xiaoli) ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया जिसकी कहानी एक बार फिर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है। शियाओली ने अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग के लिए प्यार और रिश्तों को एक अनोखे निवेश (Investment) में बदल दिया।
20 बॉयफ्रेंड और 20 iPhone का मास्टरप्लान
यह घटना वैसे तो 2016 की है लेकिन इसकी अनोखी रणनीति के कारण यह आज भी इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी रहती है। शियाओली ने एक साथ 20 पुरुषों को डेट किया। उसने अपने हर बॉयफ्रेंड से गिफ्ट के तौर पर उस समय का लेटेस्ट iPhone 7 मांगा। हैरान करने वाली बात यह है कि सभी 20 बॉयफ्रेंड उसे फोन गिफ्ट करने के लिए तैयार हो गए। जैसे ही उसके पास 20 आईफोन इकट्ठा हुए उसने उन्हें इस्तेमाल करने के बजाय एक मोबाइल रीसाइक्लिंग साइट (Hui Shou Bao) को बेच दिया।
कैसे खरीदा सपनों का घर?
उन 20 फोनों को बेचने से शियाओली को करीब 1.2 लाख चीनी युआन (उस समय के हिसाब से लगभग 12 से 15 लाख भारतीय रुपये) मिले। शियाओली ने इन पैसों का इस्तेमाल अपने लिए एक आलीशान घर खरीदने के डाउन पेमेंट के रूप में किया। जब शियाओली ने अपने दोस्तों को नया घर दिखाया और पैसों के स्रोत के बारे में बताया तो हर कोई सन्न रह गया।
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वेइबो पर #20MobilesForAHouse हैशटैग टॉप ट्रेंड बन गया था। इस घटना ने इंटरनेट यूजर्स को दो गुटों में बांट दिया। कई लोगों ने शियाओली की तारीफ करते हुए कहा कि उसने महंगाई के दौर में घर खरीदने के लिए अपनी बुद्धिमत्ता और संसाधनों का सही इस्तेमाल किया। वहीं एक बड़े वर्ग ने इसे इमोशनल धोखाधड़ी करार दिया और कहा कि प्यार के नाम पर 20 लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना गलत है।