अमेरिकाः हवा में हो गई 2 विमानों की भिड़ंत, पायलटों ने की सुरक्षित लैंडिंग

Edited By Updated: 13 May, 2021 09:45 AM

denver 2 small planes collided over colorado and both landed safely

अमेरिका में डेनवर शहर के समीप दो छोटे विमानों के बीच हवा में ही टक्कर हो गई, जिसमें एक विमान को बहुत क्षति पहुंची जबकि दूसरे विमान के पायलट ...

न्यूयार्कः अमेरिका में डेनवर शहर के समीप दो छोटे विमानों के बीच हवा में ही टक्कर हो गई, जिसमें एक विमान को बहुत क्षति पहुंची जबकि दूसरे विमान के पायलट को सुरक्षित नीचे उतरने के लिए पैराशूट का इस्तेमाल करना पड़ा। गनीमत यह रही कि कोई भी घायल नहीं हुआ। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड और दक्षिण मेट्रो दमकल बचाव सेवा के अनुसार, दोनों विमान बुधवार को डेनवर उपनगर में एक छोटे क्षेत्रीय हवाईअड्डे पर उतरने की तैयारी कर रहे थे जब उनकी भिडन्त हो गई।

 

एरापाहोए काउंटी में शेरिफ के सहायक जॉन बार्टमैन ने कहा, ‘‘विमान में सवार सभी लोग ठीक हैं। मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा, यह अविश्वसनीय था।'' फेयरचाइल्ड मेट्रोलाइनर विमान में केवल पायलट ही सवार था और विमान को भारी नुकसान पहुंचने के बावजूद वह सुरक्षित उतर गया। दूसरे विमान सिरस एसआर22 में पायलट और एक यात्री था और उन्होंने नीचे उतरने के लिए पैराशूट का इस्तेमाल किया। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने ट्वीट किया कि वह घटना की जांच के लिए दल भेज रहा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!