अफगानिस्तान में भूकंप से तबाही: मरने वालों की संख्या 2,200 के पार, राहत कार्य जारी

Edited By Updated: 04 Sep, 2025 10:50 PM

earthquake devastation in afghanistan death toll crosses 2 200

अफगानिस्तान के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में आए भयंकर भूकंप के बाद हालात बेहद खराब हो गए हैं। अब तक 2,200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 3,600 से अधिक लोग घायल हैं।

काबुल: अफगानिस्तान के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में आए भयंकर भूकंप के बाद हालात बेहद खराब हो गए हैं। अब तक 2,200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 3,600 से अधिक लोग घायल हैं। यह आंकड़ा पहले करीब 1,400 था, लेकिन तालिबान सरकार के प्रवक्ता हमदुल्लाह फिटरत ने गुरुवार को पुष्टि की कि अब मरने वालों की संख्या 2,205 तक पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।

PunjabKesari
भूकंप की प्रमुख जानकारी:

 राहत कार्य की स्थिति:

राहत टीमें लगातार मलबा हटाकर शवों और घायलों को निकालने में लगी हुई हैं। हेलीकॉप्टर और सेना के कमांडो भी तैनात किए गए हैं। तालिबान सरकार ने अस्थायी टेंट और प्राथमिक चिकित्सा सामग्री प्रभावित इलाकों में पहुंचाई है। कई गांव इतने दूर हैं कि वहां तक राहतकर्मी पैदल ही पहुंच रहे हैं।

PunjabKesari
अंतरराष्ट्रीय चिंता और सहायता:

संयुक्त राष्ट्र (UN) ने चेतावनी दी है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि कई लोग अब भी मलबे में दबे हो सकते हैं। World Food Programme (WFP) के निदेशक जॉन आयलिफ़ ने कहा: "हमें सिर्फ कुछ हफ्तों के लिए खाना है, और रास्ते बंद हैं। ट्रक नहीं पहुंच पा रहे, तो हम पिकअप, खच्चर और गांव वालों की मदद से राशन पहुंचा रहे हैं।"

PunjabKesari
पहले भी झेल चुका है भयानक भूकंप:

अक्टूबर 2023: पश्चिमी अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में भूकंप से 2,000 से ज़्यादा मौतें

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!