जेल में खूंखार अपराधियों का खूनी खेल ! फंदे से लटके मिले 31 कैदियों के शव, 4 को  मारी गई गोली

Edited By Updated: 12 Nov, 2025 05:59 PM

ecuador prison violence spirals as dozens of inmates hanged

इक्वाडोर की मचला जेल में दंगों के बाद 31 कैदी फांसी पर लटके मिले। चार को गोली मारी गई। ड्रग्स माफिया के ट्रांसफर को लेकर हिंसा भड़की। 2020 से अब तक 500 कैदियों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रपति नोबोआ ने देश में आपातकाल घोषित कर अपराधियों के खिलाफ सख्त...

International Desk: दक्षिण अमेरिका के देश इक्वाडोर में एक बार फिर जेल हिंसा का भयावह रूप देखने को मिला है। मचला जेल में सोमवार को भड़के दंगों के बाद कम से कम 31 कैदी फांसी पर लटके हुए पाए गए, जबकि चार कैदियों को गोली मारकर हत्या की गई। अधिकारियों का कहना है कि बाकी कैदियों को या तो फांसी पर लटकाया गया या फिर गला घोंटकर मारा गया।गृह मंत्री ने जानकारी दी कि शाम करीब 6 बजे जेल परिसर में दर्जनों शव फंदों से लटके हुए मिले। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विरोधी गैंगों के बीच खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें प्रतिद्वंद्वी गिरोह ने अपने दुश्मनों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।

 

क्यों भड़का दंगा ?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार ने ड्रग्स माफिया और उनके सहयोगी कैदियों को दूसरी जेल में ट्रांसफर करने का निर्णय लिया था। मचला जेल में बंद गैंगस्टर्स ने इस फैसले का विरोध करते हुए हिंसा भड़का दी। गृह मंत्री ने बताया कि अब तक 300 खतरनाक कैदियों को दूसरी जेल में स्थानांतरित किया जा चुका है।मचला जेल में यह कोई पहली घटना नहीं है। साल 2020 से अब तक 500 से ज्यादा कैदी मारे जा चुके हैं। इक्वाडोर की जेलों में लंबे समय से ड्रग्स तस्करों और आपराधिक गैंगों के बीच संघर्ष जारी है।

 

देश में आपातकाल
घटना के बाद इक्वाडोर सरकार ने देशभर में आपातकाल की घोषणा कर दी है। राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ ने कहा कि अपराधियों और गैंग्स के खिलाफ सख्त सैन्य कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कई संगठनों को आतंकी घोषित किया है और अपराधियों के प्रत्यर्पण अभियान भी तेज किए हैं। गौरतलब है कि अप्रैल में हुए राष्ट्रपति चुनाव में नोबोआ ने अपनी प्रतिद्वंद्वी लुइसा गोंजालेज को मामूली अंतर से हराया था। चुनाव के दौरान भी अपराध और हिंसा प्रमुख मुद्दे रहे। इक्वाडोर इस वक्त बेरोजगारी और बढ़ते अपराध की दोहरी चुनौती से जूझ रहा है।

 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!