Edited By Tanuja,Updated: 21 Jul, 2025 02:35 PM

जर्मनी के बोमटे इलाके में एक ऐसा खौफनाक हादसा हुआ जिसने सबको हैरान कर दिया। एक तेज रफ्तार कार पहले सड़क पर दूसरी गाड़ी से टकराई, फिर झाड़ियों को पार करती ...
International Desk: जर्मनी के बोमटे इलाके में एक ऐसा खौफनाक हादसा हुआ जिसने सबको हैरान कर दिया। एक तेज रफ्तार कार पहले सड़क पर दूसरी गाड़ी से टकराई, फिर झाड़ियों को पार करती हुई एक बगीचे में जा घुसी। बगीचे में उस वक्त एक बच्चा ट्रैम्पोलीन पर खेल रहा था, जिसे कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर की ताकत इतनी ज्यादा थी कि कार उछलकर पास के खलिहान की छत पर जा गिरी।
पुलिस के मुताबिक, हादसे के वक्त कार में 42 साल का एक पुरुष, उसकी पत्नी और उनके तीन बच्चे सवार थे। हादसे में महिला को गंभीर चोटें आई हैं जबकि ड्राइवर और तीनों बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। लेकिन बगीचे में ट्रैम्पोलीन पर खेल रहा 7 साल का बच्चा बुरी तरह घायल हो गया और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर दर्जनों फायरफाइटर, करीब एक दर्जन एंबुलेंस और दो रेस्क्यू हेलीकॉप्टर भेजे गए।
राहतकर्मियों ने खलिहान की छत पर फंसी कार को निकालने के लिए पहले छत को काटा फिर क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया। हादसे के कारण बगीचे में लगा झूला और बच्चों के खेलने का बाकी सामान पूरी तरह टूट-फूट गया। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। माना जा रहा है कि कार तेज रफ्तार में थी और ड्राइवर ने अचानक नियंत्रण खो दिया, जिसकी वजह से यह खतरनाक हादसा हुआ।