ट्रंप ने कहा-  मुझे H1B वीजा पर समर्थकों और विरोधियों दोनों की दलीलें अच्छी लगीं

Edited By Updated: 22 Jan, 2025 11:53 AM

have to have quality people coming in  trump on h 1b visa

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि उन्हें ‘एच-1बी' विदेशी अप्रवासी कामगारों के वीजा पर इसका समर्थन करने वाले और इसका विरोध करने वाले दोनों पक्षों की दलीलें अच्छी लगीं...

Washington: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि उन्हें ‘एच-1बी' विदेशी अप्रवासी कामगारों के वीजा पर इसका समर्थन करने वाले और इसका विरोध करने वाले दोनों पक्षों की दलीलें अच्छी लगीं। उन्होंने कहा कि उन्हें देश में आने वाले ‘‘बेहद कुशल लोग'' पसंद हैं और उन्होंने इस कार्यक्रम का उपयोग किया है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक कार्यालय एवं आवास) में ‘ओरेकल' के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) लैरी एलिसन, ‘सॉफ्टबैंक' के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मासायोशी सोन और ‘ओपन एआई' के ECO सैम ऑल्टमैन के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।

 

इस दौरान उन्होंने कहा, ‘‘मुझे दोनों पक्षों (‘एच1बी' वीजा का समर्थन करने वाले और इसका विरोध करने वाले पक्ष) की दलीलें पसंद हैं, लेकिन मैं यह भी चाहता हूं कि हमारे देश में बेहद कुशल और सक्षम लोग आएं, फिर चाहे उन्हें ऐसे कार्यों के लिए पर्याप्त योग्यता नहीं रखने वाले लोगों को लोगों को प्रशिक्षण देना पड़े और उनकी मदद करनी पड़े। लेकिन मैं रुकना नहीं चाहता और मैं सिर्फ इंजीनियरों की बात नहीं कर रहा हूं, मैं हर स्तर के लोगों की बात कर रहा हूं।''

 

राष्ट्रपति से उनके समर्थकों के बीच ‘एच-1बी' वीजा पर जारी बहस के बारे में सवाल पूछा गया था। ‘टेस्ला' के मालिक एलन मस्क जैसे उनके करीबी विश्वासपात्र ‘एच-1बी' वीजा का जहां समर्थन करते हैं, वहीं उनके कई समर्थक इसके विरोध में यह तर्क देते हैं कि यह अमेरिकियों से नौकरियां छीन लेता है। मस्क की दलील है कि इस वीजा कार्यक्रम से योग्य तकनीकी पेशेवर अमेरिका आते हैं। 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!