मस्ती में मौत को दावत ! साधारण गुब्बारे से खेलना पड़ा जान पर भारी, वीडियो देखकर हो जाएं सावधान

Edited By Updated: 10 Sep, 2025 03:19 PM

helium balloons are dangerous for life

अक्सर जन्मदिन या पार्टी में हम रंग-बिरंगे गुब्बारों से खेलते हैं और मज़ाक-मज़ाक में कई बार बच्चे और युवा उनमें भरी गैस को सांस के साथ अंदर खींच लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं ...

International Desk:  अक्सर जन्मदिन या पार्टी में हम रंग-बिरंगे गुब्बारों से खेलते हैं और मज़ाक-मज़ाक में कई बार बच्चे और युवा उनमें भरी गैस को सांस के साथ अंदर खींच लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करना आपकी ज़िंदगी के लिए बेहद ख़तरनाक साबित हो सकता है? इसी तरह के हादसे से जुड़ी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार में बैठी एक बच्ची मजाक-मजाक में  गुब्बारे की गैस को मुंह में निगल लेती है और चंद सैकेंड में ही उसकी जान पर बन आती है। गाड़ी में बैठी दूसरी बच्ची व उसका पिता उसकी हालात देखकर घबरा जाते हैं और उसे होश में लाने का प्रयास करते हैं लेकिन उसकी हालात लगातार बिगड़ती जाती है। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों को जान जोखिम में डालने वाले मजाक से बचने की सलाह दी गई है। 

 

हेलियम गैस क्या करती है शरीर के साथ?
विशेषज्ञों के अनुसार, जब कोई व्यक्ति हेलियम गैस अंदर लेता है तो वह हमारे शरीर में मौजूद ऑक्सीजन को तुरंत रिप्लेस कर देती है।  यानी हमारे मस्तिष्क और दिल को मिलने वाली ऑक्सीजन की आपूर्ति अचानक रुक जाती है। इसका नतीजा यह होता है कि व्यक्ति कुछ ही सेकंड में बेहोश हो सकता है और कई मामलों में उसकी मौत तक हो जाती है। हेलियम एक रंगहीन और गंधहीन गैस है। सांस लेने पर यह हानिकारक लगती नहीं, लेकिन यह धीरे-धीरे फेफड़ों और खून से ऑक्सीजन को बाहर निकाल देती है। मस्तिष्क को ऑक्सीजन न मिलने पर  ब्रेन डैमेज, बेहोशी और मौत  तक का ख़तरा होता है।

 

अमेरिका और यूरोप में दर्ज हो चुके हैं हादसे
स्वास्थ्य रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका, जापान और यूरोप के कई देशों में ऐसे मामले दर्ज हुए हैं, जहां बच्चे और युवा पार्टी के दौरान गुब्बारे से गैस खींचने के बाद अचानक गिर पड़े और फिर कभी नहीं उठे। डॉक्टरों का कहना है कि कुछ सेकंड की यह "मस्ती" ज़िंदगीभर के लिए दुखदायी साबित हो सकती है।

 

भारत में भी बढ़ रहा चलन
भारत में भी पार्टियों में helium-filled balloons का चलन बढ़ा है। मज़ाक के तौर पर कई बार लोग "पिपिहा जैसी आवाज़" निकालने के लिए गुब्बारे से गैस अंदर लेते हैं। विशेषज्ञ चेतावनी देते हैं कि यह खेल ज़रा-सा भी जोखिम लेने लायक नहीं है विशेषज्ञ  बताते हैं  कि"हेलियम गैस को सांस के साथ लेना शरीर के लिए सीधा खतरा है। इससे तुरंत बेहोशी, दौरे और मौत तक हो सकती है। माता-पिता को चाहिए कि बच्चों को इसके बारे में सचेत करें और पार्टी आयोजक भी इस पर निगरानी रखें।" 
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!