यहां एक साल से रेफ्रिजरेटेडृ ट्रकों में पड़े सैंकड़ों कोरोना मृतकों के शव ! (pics)

Edited By Tanuja,Updated: 11 May, 2021 05:56 PM

hundreds of bodies of covid victims still stored in ny s refrigerated trucks

दुनियाभर में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले साल संयुक्त राज्य अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में वायरस ने जमकर कहर मचाया जिस कारण बड़ी संख्या ...

लॉस एंजलिसः दुनियाभर में कोरोना वायरस  के प्रकोप के कारण मौतों का सिलसिला  लगातार जारी है। पिछले साल संयुक्त राज्य अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में वायरस ने जमकर कहर मचाया जिस कारण बड़ी संख्या में लोगों ने  यहां  जान गंवाई। जो हालात इस समय भारत में हैं वैसे ही पिछले साल न्यूयार्क में थे। यहां तब हालात ऐसे बन गए थे कि मरने वालों को दफनाने के लिए कब्रिस्तानों में जमीन की कमी पड़ गई। ऐसे में न्यूयॉर्क प्रशासन ने इस घातक बीमारी से मृत लोगों के शवों को रेफ्रिजरेटेड ट्रकों में रखना शुरू कर दिया। दुर्भाग्य से एक साल बाद भी इन रेफ्रिजरेटेड ट्रकों में रखे शव आज भी दफन होने का इंतजार कर रहे हैं।

PunjabKesari
 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार  एक नगर परिषद स्वास्थ्य समिति ने पिछले हफ्ते स्वीकार किया कि ब्रुकलिन वॉटरफ्रंट के किनारे पार्क किए गए ट्रकों के अंदर कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों के करीब 750 शव रखे हुए हैं। अधिकारी अब इन शवों की संख्या को कम करने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकांश शवों के हार्ट आइलैंड में दफन करने की योजना बनाई जा रही है। हार्ट आइलैंड एक कब्रिस्तान है जो कि एक मील लंबा है। इसे संयुक्त राज्य अमेरिका में सबसे बड़ा सामूहिक कब्रिस्तान कहा जाता है। इसका इस्तेमाल वर्षों से शहर के गरीबों और लावारिस शवों को दफनाने के लिए किया जा रहा है।

 PunjabKesari
मेडिकल परीक्षक कार्यालय के कार्यकारी डिप्टी कमिश्नर दीना मनियोटिस ने कथित तौर पर स्वास्थ्य समिति को बताया कि उनका कार्यालय कोविड-19 बीमारी से मरने वालों के परिवारों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है। उनके परिवारों से अनुमति मिलते ही इन शवों को हार्ट आईलैंड में दफनाने का काम शुरू हो जाएगा।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!