सड़क पर झाड़ू लगाकर लाखों कमा रहा है ये सॉफ्टवेयर इंजीनियर, कमाई जानकर हो जाएंगे हैरान!

Edited By Updated: 22 Dec, 2025 01:54 PM

indian software developer cleans roads in russia

आमतौर पर हम उम्मीद करते हैं कि एक सॉफ्टवेयर डेवलपर किसी बड़ी टेक कंपनी के वातानुकूलित (AC) केबिन में बैठकर कोडिंग कर रहा होगा लेकिन 26 साल के मुकेश मंडल की कहानी बिल्कुल अलग है। मुकेश रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में सड़कों की सफाई करने वाले सफाई...

इंटरनेशनल डेस्क। आमतौर पर हम उम्मीद करते हैं कि एक सॉफ्टवेयर डेवलपर किसी बड़ी टेक कंपनी के वातानुकूलित (AC) केबिन में बैठकर कोडिंग कर रहा होगा लेकिन 26 साल के मुकेश मंडल की कहानी बिल्कुल अलग है। मुकेश रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में सड़कों की सफाई करने वाले सफाई कर्मचारी के तौर पर काम कर रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि वह वहां अकेले नहीं हैं बल्कि उनके साथ भारत के आर्किटेक्ट, ड्राइवर और किसान भी झाड़ू उठा रहे हैं।

सफाई के काम में मोटी कमाई

मुकेश और उनके साथियों को रूस में इस काम के लिए जो वेतन मिल रहा है वह भारत में कई मध्यम स्तर की कॉर्पोरेट नौकरियों से भी ज्यादा है। हर मजदूर को महीने के लगभग 1 लाख रूबल मिलते हैं जो भारतीय मुद्रा में करीब ₹1.1 लाख के बराबर हैं। जिस रोड मेंटेनेंस कंपनी (Kolomyazhskoye) के लिए वे काम कर रहे हैं वह उनके रहने (डॉर्म), खाने-पीने और काम की जगह तक आने-जाने का पूरा खर्च उठाती है। उन्हें विशेष सुरक्षा वाले कपड़े (यूनिफॉर्म) भी दिए जाते हैं। सारा खर्च कंपनी द्वारा उठाए जाने के कारण मजदूरों की पूरी सैलरी बचत के रूप में जमा होती है।

PunjabKesari

 

माइक्रोसॉफ्ट टेक्नोलॉजी से लेकर झाड़ू तक का सफर

मुकेश मंडल का दावा है कि रूस आने से पहले वे टेक सेक्टर में काफी सक्रिय थे। रूसी मीडिया आउटलेट फोंटांका से बात करते हुए मुकेश ने बताया, वे AI, चैटबॉट और GPT जैसी आधुनिक तकनीकों पर काम कर चुके हैं। उनका कहना है कि उन्होंने ऐसी संस्थाओं के साथ काम किया है जो माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियों की टेक्नोलॉजी का उपयोग करती हैं।

रूस क्यों आए? मुकेश का उद्देश्य स्पष्ट है—पैसा कमाना। उनका कहना है, "मेरा प्लान इस साल रूस में रहकर कुछ अच्छे पैसे कमाने का है और फिर मैं वापस भारत लौट जाऊंगा।"

PunjabKesari

किसान से लेकर आर्किटेक्ट तक

मुकेश जिस ग्रुप का हिस्सा हैं उसमें भारत के 17 लोग शामिल हैं जिनकी उम्र 19 से 43 साल के बीच है। इन लोगों का बैकग्राउंड हैरान करने वाला है:

  • ग्रुप में सिर्फ मजदूर नहीं बल्कि आर्किटेक्ट, वेडिंग प्लानर, ड्राइवर, बिजनेसमैन और किसान भी शामिल हैं।

  • ये सभी अलग-अलग पेशेवर क्षेत्रों से होने के बावजूद बेहतर आर्थिक भविष्य के लिए रूस में शारीरिक श्रम (Manual Labor) करने को तैयार हैं।

 

यह भी पढ़ें: 55 बार मनाई सुहागरात, रात के अंधेरे में नई नवेली दुल्हन के साथ करता 'वो वाला' काम, फिर सुबह होते ही...

 

क्या कहना है रूसी कंपनी का?

'कोलोम्याजस्कोये' (Kolomyazhskoye JSC) की सफाई विभाग की प्रमुख मारिया ट्याबिना ने बताया कि वे इन विदेशी मजदूरों का पूरा ख्याल रखते हैं। कंपनी न केवल उनका पेपरवर्क संभालती है बल्कि उन्हें काम की बारीकियां भी समझाती है। फिलहाल ये लोग अस्थाई तौर पर वहां काम कर रहे हैं और इनका लक्ष्य कम समय में अधिक बचत करना है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!