John Cena Last Match: आज WWE रिंग में आखिरी बार उतरेंगे जॉन सीना, इनसे होगा मुकाबला

Edited By Updated: 14 Dec, 2025 01:10 AM

john cena will step into the ring for the last time in wwe today

“द लास्ट टाइम इज नाऊ!” WWE फैंस ने जॉन सीना का मशहूर एंट्री सॉन्ग “My Time Is Now” अनगिनत बार सुना है, लेकिन अब यह लाइन सच में उनके करियर के आखिरी पल को दर्शाने वाली है। वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में शामिल जॉन सीना आज...

इंटरनेशनल डेस्कः 'द लास्ट टाइम इज नाऊ!' WWE फैंस ने जॉन सीना का मशहूर एंट्री सॉन्ग 'My Time Is Now' अनगिनत बार सुना है, लेकिन अब यह लाइन सच में उनके करियर के आखिरी पल को दर्शाने वाली है। वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में शामिल जॉन सीना आज अपना आखिरी मुकाबला खेलने जा रहे हैं।

यह ऐतिहासिक मुकाबला अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी स्थित कैपिटल वन एरीना में होने वाले Saturday Night Main Event में खेला जाएगा। यह मैच जॉन सीना के करीब 25 साल लंबे शानदार WWE करियर का अंतिम अध्याय होगा। जॉन सीना का एंट्री सॉन्ग “My Time Is Now” खुद उन्होंने रैप किया है और यही गाना आज उनके आखिरी मैच में भी गूंजेगा।

गुंथर के खिलाफ होगा जॉन सीना का अंतिम मुकाबला

जॉन सीना का आखिरी मैच WWE के मौजूदा दिग्गज गुंथर के खिलाफ होगा। गुंथर कोई साधारण रेसलर नहीं हैं। वह WWE इतिहास के सबसे लंबे समय तक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रह चुके हैं और पूर्व वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन भी हैं। इस वजह से फैंस को एक जबरदस्त, ताकतवर और यादगार मुकाबले की उम्मीद है, जिसमें जॉन सीना अपने करियर की आखिरी लड़ाई पूरी ताकत के साथ लड़ते नजर आएंगे।

सीना ने खुद किया साफ – अब वापसी नहीं होगी

जॉन सीना पहले ही साफ कर चुके हैं कि यह उनका आखिरी मैच है और इसके बाद वह एक्टिव रेसलर के रूप में कभी वापसी नहीं करेंगे। सीना ने कहा है कि मुझे अच्छा लगता है कि फैंस सोचते हैं कि मैं फिर लौट सकता हूं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। उनके मुताबिक 13 दिसंबर (भारत में 14 दिसंबर) को होने वाला यह मुकाबला उनके करियर का आखिरी मैच है। भले ही भविष्य में रेसलमेनिया जैसे बड़े इवेंट हों, लेकिन वह अब रिंग में रेसलर के तौर पर नजर नहीं आएंगे।

फैंस के दिलों पर राज करने वाले ‘सीनेशन’ के लीडर

जॉन सीना को उनके फैंस ‘सीनेशन’ का लीडर मानते हैं। इसी वजह से उन्हें पीपल्स चैंपियन भी कहा जाता है। WWE के ब्रांड एंबेसडर के रूप में उन्होंने पूरी दुनिया में कंपनी की पहचान बनाई। Make-A-Wish फाउंडेशन के जरिए हजारों बीमार बच्चों की इच्छाएं पूरी कीं। रिंग के अंदर और बाहर, दोनों जगह फैंस के दिल जीते। यही वजह है कि उनका विदाई मैच सिर्फ एक मुकाबला नहीं, बल्कि भावनाओं से भरा पल होगा, जिसमें कई फैंस की आंखें नम हो सकती हैं।


Saturday Night Main Event का दमदार मैच कार्ड

यह इवेंट सिर्फ जॉन सीना के आखिरी मैच तक सीमित नहीं है। WWE ने इस शो के लिए एक शानदार और मजबूत मैच कार्ड तैयार किया है, जिसमें मेन रोस्टर और NXT के सुपरस्टार्स भी शामिल हैं। इससे साफ है कि सीना अपने आखिरी मैच के जरिए WWE के भविष्य को भी मंच देना चाहते हैं।

पूरा मैच कार्ड

  • जॉन सीना vs गुंथर (जॉन सीना का अंतिम मैच)

  • अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स vs NXT चैंपियन ओबा फेमी

  • वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस एजे स्टाइल्स & ड्रैगन ली vs जेवोन इवांस & लियोन स्लेटर

  • बेली vs सोल रुका

भारत में कब और कहां देखें जॉन सीना का आखिरी मैच

भारत में WWE फैंस रविवार, 14 दिसंबर सुबह 6:30 बजे से जॉन सीना का आखिरी मुकाबला लाइव देख सकते हैं।

टीवी पर लाइव प्रसारण

  • Sony Sports Ten 1 SD & HD

  • Sony Sports Ten 3 Hindi SD & HD

  • Sony Sports Ten 4 Tamil

  • Sony Sports Ten 4 Telugu

 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!