Edited By Tanuja,Updated: 02 Jun, 2025 02:49 PM

पाकिस्तान के कराची शहर में रविवार देर रात हल्की तीव्रता वाले भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अभी तक भूकंप के कारण किसी प्रकार के ...
Peshawar: पाकिस्तान के कराची शहर में रविवार देर रात हल्की तीव्रता वाले भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अभी तक भूकंप के कारण किसी प्रकार के बड़े नुकसान या जनहानि की सूचना नहीं है। पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) ने बताया कि 3.2 तीव्रता का भूकंप का पहला झटका रविवार देर रातएक बजकर पांच मिनट पर कराची के गदप शहर के पास आया।
पीएमडी के एक अधिकारी सरफराज खान ने बताया कि भूकंप का दूसरा झटका भी इसी इलाके में देर रात महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 3.6 दर्ज की गई। तीसरा झटका कराची के घनी आबादी वाले कायदाबाद इलाके में आया जिसकी तीव्रता 3.2 दर्ज की गई। विशेषज्ञों ने कहा कि ऐसी कम तीव्रता वाली भूकंपीय गतिविधियां 'टेक्टॉनिक प्लेटों' के टकराने से हुईं।