हसीना की भांजी खिलाफ मुकद्दमे पर भड़के ब्रिटेन के बड़े वकील,  बांग्लादेश पर उठाए गंभीर सवाल, कड़ी चेतावनी भी दी

Edited By Updated: 26 Nov, 2025 05:48 PM

leading uk lawyers condemn contrived bangladesh trial of tulip siddiq

ब्रिटेन के नामी वकीलों ने लेबर सांसद ट्यूलिप सिद्दीक के खिलाफ बांग्लादेश में चल रहे मुकदमे को मनगढ़ंत और अनुचित बताया है। विशेषज्ञों ने कहा कि सिद्दीक को बुनियादी कानूनी अधिकार नहीं दिए गए और उनके वकील पर भी दबाव बनाया गया। सिद्दीक आरोपों को राजनीति...

London: ब्रिटेन के शीर्ष वकीलों और कानून विशेषज्ञों के एक समूह ने लेबर सांसद ट्यूलिप सिद्दीक के खिलाफ बांग्लादेश में चलाए जा रहे मुकदमे को अनुचित, मनगढ़ंत और न्यायिक प्रक्रिया के खिलाफ बताया है। समूह ने ढाका में चल रही कानूनी कार्यवाही को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं और चेतावनी दी है कि यह मामला निष्पक्ष न्याय के मूल सिद्धांतों को प्रभावित कर सकता है। सिद्दीक, जो बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की भांजी हैं, ने इस वर्ष की शुरुआत में भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद ब्रिटेन में वित्त मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। अगस्त में ढाका में उनके खिलाफ मुकदमे की शुरुआत हुई थी और बांग्लादेश के भ्रष्टाचार रोधी आयोग (ACC) का फैसला इस सप्ताह आने की उम्मीद है।

 

क्या है पूरा मामला?  
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर की पत्नी और वरिष्ठ वकील चेरी ब्लेयर, तथा पूर्व मंत्री रॉबर्ट बकलैंड और डोमिनिक ग्रीव सहित कई विशेषज्ञों ने बांग्लादेश के लंदन हाई कमीशन को पत्र लिखकर कहा कि मुकदमे के दौरान सिद्दीक को बुनियादी अधिकार, जैसे आरोपों की कॉपी, सबूतों की जानकारी और कानूनी प्रतिनिधित्व, नहीं दिए गए। उनके नियुक्त वकील को भी कथित तौर पर दबाव डालकर केस छोड़ने पर मजबूर किया गया। पत्र में कहा गया है कि यह प्रक्रिया “कृत्रिम, मनगढ़ंत और न्याय की निष्पक्षता के विरुद्ध” है। विशेषज्ञों ने यह भी उल्लेख किया कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार आने के बाद से न्यायिक मामलों में हस्तक्षेप और धमकी का पैटर्न देखा जा रहा है। ACC के अनुसार, सिद्दीक ने कथित तौर पर शक्ति और प्रभाव के दुरुपयोग से ढाका के राजनयिक क्षेत्र में 7,200 वर्ग फुट का भूखंड हासिल किया था। वहीं, सिद्दीक (43) इन आरोपों को लगातार राजनीति से प्रेरित बताती रही हैं। बांग्लादेशी उच्चायोग की ओर से अभी इस पत्र या मीडिया रिपोर्टों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

 

ब्रिटेन क्यों चिंतित?
ब्रिटेन के बड़े वकीलों जैसे चेरी ब्लेयर, रॉबर्ट बकलैंड और डोमिनिक ग्रीव ने बांग्लादेश हाई कमीशन को पत्र लिखकर कहा कि मुकदमे में न्यायिक प्रक्रिया का पालन नहीं हुआ।सिद्दीक को बुनियादी अधिकार नहीं दिए गए। मीडिया ट्रायल चल रहा है, जिससे निष्पक्ष hearing संभव नहीं है। यह पत्र तब आया है जब बांग्लादेश के विशेष न्यायाधिकरण ने शेख हसीना को अनुपस्थिति में मौत की सजा सुनाई है।अंतरिम सरकार (मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में) के दौर में न्यायिक मामलों में हस्तक्षेप के आरोप बढ़ रहे हैं।

 

 ब्रिटेन में सिद्दीक की स्थिति

  • वे ब्रिटेन की नागरिक हैं और सांसद हैं।
  • उन्होंने इस साल फाइनेंस मिनिस्टर पद से इस्तीफा दिया था।
  • ब्रिटेन की जांच में उन्हें मंत्रिस्तरीय नियमों का उल्लंघन करते हुए नहीं पाया गया।
IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!