Meta ने ₹270 करोड़ का मुआवज़ा फंड किया शुरू, इन 3.11 लाख facebook यूज़र को मिलेगा हर्जाना, भुगतान 2026 से शुरू

Edited By Updated: 27 Oct, 2025 01:18 PM

meta launches 270 crore compensation fund

मेटा ने ऑस्ट्रेलिया में फेसबुक गोपनीयता उल्लंघन मामले पर ₹270 करोड़ का मुआवज़ा फंड घोषित किया है। 3.11 लाख उपयोगकर्ता पात्र हैं। कैम्ब्रिज एनालिटिका डेटा कांड से जुड़े इस मामले में दावे 31 दिसंबर 2025 तक किए जा सकेंगे और भुगतान 2026 के मध्य से शुरू...

International Desk: प्रौद्योगिकी कंपनी मेटा (फेसबुक की मूल कंपनी) ने ऑस्ट्रेलिया में गोपनीयता उल्लंघन से प्रभावित उपयोगकर्ताओं के लिए 5 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग ₹270 करोड़) का मुआवज़ा फंड शुरू किया है। यह देश के इतिहास में सबसे बड़ा डेटा गोपनीयता भुगतान कार्यक्रम माना जा रहा है।करीब 3.11 लाख फेसबुक उपयोगकर्ता इस फंड से मुआवज़े के पात्र हैं। दावे दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है, जबकि भुगतान की प्रक्रिया 2026 के मध्य से शुरू होगी।

 

यह मुआवज़ा प्रसिद्ध कैम्ब्रिज एनालिटिका डेटा लीक कांड से जुड़ा है, जिसमें 2010 के दशक में ब्रिटिश डेटा कंपनी ने फेसबुक के 8.7 करोड़ प्रोफाइलों से निजी जानकारी हासिल की थी। अमेरिका में इसी मामले में मेटा पर 5 अरब डॉलर का जुर्माना और 725 मिलियन डॉलर का मुआवज़ा कार्यक्रम लगाया गया था। ऑस्ट्रेलियाई जांच एजेंसी OIAIC (Office of the Australian Information Commissioner) ने पाया कि ‘This Is Your Digital Life’ ऐप के ज़रिए केवल 53 ऑस्ट्रेलियाई उपयोगकर्ताओं ने क्विज़ इंस्टॉल किया था, लेकिन उनके 3.11 लाख मित्रों का डेटा भी चुराया जा सकता था।

 

दावा करने की पात्रता 

  • उपयोगकर्ता 2 नवंबर 2013 से 17 दिसंबर 2015 के बीच फेसबुक पर सक्रिय रहा हो।
  • उस अवधि में कम से कम 30 दिन ऑस्ट्रेलिया में निवास किया हो।
  • या तो उसने ऐप इंस्टॉल किया हो, या किसी ऐसे मित्र से जुड़ा हो जिसने ऐप इंस्टॉल किया था।

 

मुआवज़ा श्रेणियां

  • श्रेणी 1 – वे लोग जिन्हें मानसिक या आर्थिक क्षति हुई है (अधिक भुगतान)।
  • श्रेणी 2 – सामान्य असुविधा या शर्मिंदगी का दावा करने वाले (समान कम राशि)।

यह कार्यक्रम KPMG द्वारा संचालित होगा और उपयोगकर्ताओं को फेसबुक नोटिफिकेशन के माध्यम से सूचित किया जाएगा। अमेरिका की योजना के अनुसार, औसत भुगतान करीब 45 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (₹2,500) रहा है।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!