Edited By Pardeep,Updated: 04 Nov, 2025 10:07 PM

उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में मंगलवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने मौलवी और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (फजल समूह) की प्रांतीय परिषद के सदस्य मौलाना अब्दुल सलाम की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पेशावरः उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में मंगलवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने मौलवी और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (फजल समूह) की प्रांतीय परिषद के सदस्य मौलाना अब्दुल सलाम की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि चरसद्दा जिले में मंदानी थाना अंतर्गत मंदानी-तख्तभाई रोड पर मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने मौलवी की कार पर गोलियां चलाईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। किसी भी समूह या व्यक्ति ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, पिछली घटनाओं में, आतंकवादी संगठन दाएश (आईएसआईएस) ने जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (फजल समूह) के सदस्यों की हत्याओं की ज़िम्मेदारी ली थी।
मौलवी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि इस घटना के मकसद और इसमें शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (फजल समूह) प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने सलाम की हत्या की निंदा की।