चीन ने शिनजियांग से 800 उइगरों को हिरासत में लिया

Edited By Updated: 07 Mar, 2022 03:32 PM

nearly 800 uyghurs detained by chinese authorities in xinjiang

एक तरफ दुनिया जहां रूस-यूक्रेन युद्द संकट से भयभीत है वहीं इस बीच चीन अपनी आक्रामक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। चीन के ...

 इंटरनेशनल डेस्कः  एक तरफ दुनिया जहां रूस-यूक्रेन युद्द संकट से भयभीत है वहीं इस बीच  चीन अपनी आक्रामक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। चीन के अधिकारियों ने झिंजियांग प्रांत के मानस इलाके में 800 उइगरों को हिरासत में लिया है। डिटेंशन कैंप के एक पूर्व अधिकारी के हवाले से रेडियो फ्री एशिया ने बताया कि कैंप में महिलाओं और पुरुषों को अलग-अलग रखा गया है।

 

हिरासत में लिए गए लोगों में 500 पुरुष हैं और 270 से ज्यादा महिलाएं।  चीन को डर है कि उइगरों की बगावत उसके साम्राज्य के लिए खतरा पैदा कर सकती है। दरअसल चीन, समय-समय पर यह दावा करता रहता है क‍ि उइगर लोग एक अलग स्‍वतंत्र राज्‍य स्‍थापित करना चाहते हैं और शिनजियांग प्रांत में वो अलगाववादी आंदोलन को जन्‍म दे सकते हैं।

 

बता दें कि चीन में उइगर मुसलमानों  के साथ  क्रूर व्यवहार हो रहा है।   शिन्जियांग  प्रांत के डिटेंशन सेंटर्स में उइगर मुसलमानों को कई तरह की अमानवीय यातनाएं दी जाती हैं। उन्हें कुर्सी में बांधकर रखा जाता है, कोड़ों से मारा जाता है, करंट के झटके दिए जाते हैं और झपकी लेने पर पिटाई की जाती है। व्हिसलब्लोअर पूर्व चीनी अधिकारी जियांग ने  उइगरों को दिए जाने वाले भयानक टॉर्चर के बारे में बताया है। रिपोर्ट के मुताबिक  डिटेंशन सेंटर्स में उइगरों को टॉर्चर के लिए कुर्सी से बांध कर रखा जाता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!