Edited By Tanuja,Updated: 18 Dec, 2025 07:18 PM

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नीदरलैंड्स के विदेश मंत्री डेविड वान वील से नई दिल्ली में मुलाकात की। दोनों देशों ने रक्षा सहयोग को मजबूत करने पर सहमति जताई और रक्षा क्षेत्र में सह-विकास व सह-उत्पादन के लिए Letter of Intent पर हस्ताक्षर किए।
International Desk: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को नई दिल्ली में नीदरलैंड्स के विदेश मंत्री डेविड वान वील से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-नीदरलैंड्स के बीच बढ़ती रक्षा और सुरक्षा साझेदारी को और मजबूत करने पर जोर दिया। बैठक में सह-विकास (Co-development) और सह-उत्पादन (Co-production) सहित रक्षा सहयोग के प्राथमिक क्षेत्रों पर विस्तार से चर्चा हुई। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, दोनों देशों ने सैन्य से सैन्य सहयोग बढ़ाने और रक्षा सहयोग को रणनीतिक साझेदारी का प्रमुख स्तंभ बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
दोनों मंत्रियों ने मुक्त, खुले, समावेशी और नियम-आधारित इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के प्रति साझा प्रतिबद्धता पर भी बल दिया। साथ ही, विशेष रूप से निच टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में दोनों देशों की रक्षा उद्योगों को आपस में जोड़ने की आवश्यकता पर सहमति बनी। इस अवसर पर रक्षा सहयोग पर एक Letter of Intent का आदान-प्रदान किया गया, जिस पर रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और भारत में नीदरलैंड्स की राजदूत मारिसा जेरार्ड्स ने हस्ताक्षर किए। दोनों देशों ने रक्षा औद्योगिक रोडमैप तैयार कर तकनीकी सहयोग, सह-उत्पादन और प्लेटफॉर्म विकास की संभावनाएं तलाशने का निर्णय लिया।
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत और नीदरलैंड्स के बीच जन-जन के रिश्ते बेहद मजबूत हैं और नीदरलैंड्स में रह रहा भारतीय समुदाय दोनों देशों के बीच जीवंत सेतु की भूमिका निभा रहा है। इससे पहले डेविड वान वील भारत पहुंचे। वे दिल्ली और मुंबई में विभिन्न बैठकों में हिस्सा लेंगे। यह दौरा फरवरी में प्रस्तावित नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री डिक स्कूफ की भारत यात्रा से पहले हो रहा है, जिसे दोनों देशों के रिश्तों के लिहाज से अहम माना जा रहा है।