Edited By Tanuja,Updated: 26 Nov, 2025 01:51 PM

बाढ़ और भूस्खलन से जूझ रहे इंडोनेशिया में अब 4.5 तीव्रता का भूकंप आया। सुमात्रा क्षेत्र में 150 किमी गहराई पर आए झटकों से लोग दहशत में आ गए। कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन लगातार प्राकृतिक आपदाओं ने चिंता बढ़ा दी है। क्षेत्र रिंग ऑफ फायर के कारण बेहद...
International Desk: इंडोनेशिया पर कुदरत का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। हाल ही में बाढ़ और भूस्खलन से जूझ रहे देश को अब भूकंप के तेज झटकों ने दहला दिया। बुधवार सुबह उत्तरी सुमात्रा में 4.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, जिसकी गहराई 150 किलोमीटर बताई गई।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार भूकंप भारतीय समयानुसार 10:58 बजे आया। झटके महसूस होते ही लोगों में दहशत फैल गई और कई स्थानों पर लोग घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन लगातार आ रही प्राकृतिक आपदाओं ने स्थानीय प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।
इंडोनेशिया रिंग ऑफ फायर में स्थित है, जहां दुनिया के अधिकांश भूकंप और ज्वालामुखीय गतिविधियाँ होती हैं। इससे पहले अक्टूबर में वेस्ट पापुआ क्षेत्र में 6.6 तीव्रता का भूकंप आ चुका है। लगातार हो रही हलचल विशेषज्ञों के अनुसार क्षेत्र में भूगर्भीय सक्रियता बढ़ने का संकेत देती है।