एक ड्राइवर की गलती से चली गई 17,000 लोगों की जॉब, मच गया हडकंप

Edited By Updated: 13 Nov, 2025 08:09 PM

one truck driver s mistake cost 17 000 jobs

अमेरिका में भारतीय मूल के एक अवैध प्रवासी की लापरवाही ने हजारों विदेशियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। फ्लोरिडा में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत के बाद कैलिफोर्निया सरकार ने 17,000 कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने का बड़ा...

नेशनल डेस्क: अमेरिका में भारतीय मूल के एक अवैध प्रवासी की लापरवाही ने हजारों विदेशियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। फ्लोरिडा में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत के बाद कैलिफोर्निया सरकार ने 17,000 कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने का बड़ा फैसला लिया है। इनमें हजारों भारतीय और भारतीय मूल के ट्रक ड्राइवर भी प्रभावित हुए हैं।

एक गलती बनी हजारों का गुनाह

यह मामला अगस्त में सामने आया जब भारतीय मूल का एक अवैध प्रवासी ट्रक ड्राइवर यू-टर्न लेते समय भीषण हादसे का शिकार हुआ। दुर्घटना में तीन लोगों की जान चली गई। इसके बाद पूरे अमेरिका में कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंसों की जांच शुरू हुई। जांच में शक जताया गया कि कुछ लाइसेंस गैरकानूनी प्रवासियों को गलत तरीके से जारी किए गए थे।

भारतीय-सिख ट्रक चालकों पर गहरा असर

कैलिफोर्निया सरकार ने प्रभावित चालकों का नाम सार्वजनिक नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि भारतीय और विशेष रूप से सिख समुदाय पर इसका सबसे बड़ा असर पड़ेगा। पिछले एक दशक में भारतीय-सिख प्रवासी अमेरिका के ट्रकिंग सेक्टर की रीढ़ बन चुके हैं। लॉस एंजिल्स टाइम्स की 2019 की रिपोर्ट के मुताबिक, कैलिफोर्निया में सिख ट्रक चालकों की संख्या लगातार बढ़ रही थी और उन्होंने ड्राइवरों की कमी को काफी हद तक पूरा किया था।

क्यों रद्द किए जा रहे हैं लाइसेंस?

कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूजम ने कहा कि ये लाइसेंस अब अवैध माने जा रहे हैं, क्योंकि इनकी एक्सपायरी डेट बढ़ाई गई थी, जबकि जिन लोगों को ये जारी किए गए थे, उनके पास अमेरिका में रहने की कानूनी अनुमति खत्म हो चुकी थी। राज्य के परिवहन विभाग ने भी माना है कि ये कदम फेडरल मानकों के उल्लंघन के चलते उठाया गया है।

राजनीतिक टकराव में बदल गया मामला

यह पूरा विवाद अब राजनीतिक रूप ले चुका है। एक ओर ट्रंप प्रशासन है, जो अवैध प्रवासियों पर सख्ती की मांग कर रहा है, जबकि दूसरी ओर डेमोक्रेट शासित कैलिफोर्निया सरकार अपने फैसले का बचाव कर रही है। अमेरिकी परिवहन मंत्री सीन पी. डफी (Sean P. Duffy) ने कैलिफोर्निया सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “कई हफ्तों तक यह कहने के बाद कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया, अब गैविन न्यूजम की सरकार रंगे हाथ पकड़ी गई है। हम सच्चाई सामने लाए हैं- 17,000 अवैध रूप से जारी लाइसेंस अब रद्द किए जा रहे हैं।” डफी ने यह भी कहा कि यह तो बस शुरुआत है, और उनकी टीम सुनिश्चित करेगी कि कैलिफोर्निया की सड़कों पर कोई भी अवैध प्रवासी ट्रक या स्कूल बस न चलाए।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!