पाकिस्तानी छात्र को सोशल मीडिया से बम बनाना सीखना पड़ा महंगा, मिली सजा

Edited By Tanuja,Updated: 27 May, 2025 11:17 AM

pak student jailed for 2 5 years for learning bomb making online

पाकिस्तान में आतंकवाद निरोधक अदालत ने सोशल मीडिया के जरिये बम बनाना सीखने के मामले में दोषी ठहराते हुए विश्वविद्यालय के एक छात्र को दो साल छह महीने की सजा सुनाई...

International Desk: पाकिस्तान में आतंकवाद निरोधक अदालत ने सोशल मीडिया के जरिये बम बनाना सीखने के मामले में दोषी ठहराते हुए विश्वविद्यालय के एक छात्र को दो साल छह महीने की सजा सुनाई है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। लाहौर की आतंकवाद निरोधक अदालत के न्यायाधीश मंजर अली गिल ने पंजाब के नरोवाल विश्वविद्यालय के छात्र हन्नान अब्दुल्ला पर 50,000 पाकिस्तानी रुपए का जुर्माना भी लगाया, जिसे 2022 में संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने इराक में सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट के जरिए बम बनाने का तरीका सीखने के मामले में गिरफ्तार किया था।

 

‘डॉन' समाचार पत्र ने अपनी खबर में FIA अधिकारी के हवाले से कहा, ‘‘अभियोजन पक्ष ने अदालत को बताया कि अब्दुल्ला फेसबुक और इंस्टाग्राम पर बम बनाना सीख रहा था। उसने इस संबंध में फेसबुक के जरिए आतंकवादियों और एक प्रतिबंधित संगठन से संपर्क भी स्थापित किया था।'' अभियोजन पक्ष ने इस संबंध में अदालत में सबूत भी पेश किए। अब्दुल्ला 2023 से जमानत पर था और सजा सुनाए जाने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने कहा कि अब्दुल्ला ने 2022 में इंस्टाग्राम हैंडल ‘इब्न-ए-अब्दुल्ला अल-पाकिस्तानी' का इस्तेमाल किया और इराक के व्यक्ति से घर पर बम बनाने के तरीके के बारे में जानकारी मांगी। 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!