Edited By Pardeep,Updated: 31 Aug, 2025 06:28 AM

पश्चिमी मिस्र में शनिवार को एक यात्री ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 94 अन्य घायल हो गए।
इंटरनेशनल डेस्कः पश्चिमी मिस्र में शनिवार को एक यात्री ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 94 अन्य घायल हो गए।
रेलवे के अधिकारियों ने एक बयान में बताया कि देश के उत्तरी तट पर स्थित पश्चिमी भूमध्यसागरीय प्रांत मतरूह से काहिरा जा रही ट्रेन के सात डिब्बे पटरी से उतर गए, जिनमें से दो पलट गए।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक अलग बयान जारी कर हताहतों की संख्या का ब्योरा दिया तथा कहा कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 30 एम्बुलेंस भेजी गईं। बयान में कहा गया कि ट्रेन के पटरी से उतरने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।