साउथ कोरिया में सबसे बड़ा IT संकट: 600 सर्वर शटडाउन व सरकारी सेवाएं ठप्प ! प्रधानमंत्री ने माफी मांगी

Edited By Updated: 27 Sep, 2025 06:25 PM

south korea data crisis national s go offline

साउथ कोरिया के नेशनल इंफॉर्मेशन रिसोर्सेस सर्विस में लिथियम-आयन बैटरी विस्फोट और आग ने सरकारी नेटवर्क को ठप कर दिया। कम से कम 70 सेवाएं प्रभावित हैं, जिसमें मंत्रालय ईमेल, मोबाइल आईडी और कानूनी डेटाबेस शामिल हैं। 600 से अधिक सर्वर शटडाउन, 400...

International Desk: साउथ कोरिया के नेशनल इंफॉर्मेशन रिसोर्सेस सर्विस (NIRS) में शुक्रवार रात लगी भीषण आग ने देश भर की सरकारी सेवाओं को ठप कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक आग LG एनर्जी सॉल्यूशन द्वारा निर्मित लिथियम-आयन बैटरी विस्फोट से शुरू हुई, जिससे “थर्मल रनअवे” हुआ और सर्वर रूम का एक हिस्सा जल गया।
 

 

 

प्रभावित सेवाएं

  • कम से कम 70 महत्वपूर्ण सरकारी सेवाएं ठप हैं, जिनमें शामिल हैं:
  • मंत्रालयों के ईमेल सिस्टम
  • मोबाइल आईडी
  • डाक सेवा
  • कानूनी डेटाबेस
  • आंतरिक नेटवर्क्स, खासकर दाएजॉन और पास के सेजोंग में भी “पैरालाइज्ड” हो गए।

 

सुरक्षा उपाय और बचाव
साइट पर 600 से अधिक सर्वर सुरक्षा कारणों से शटडाउन कर दिए गए हैं, जबकि फायरफाइटर्स अब भी लगभग 400 बैटरी पैक को हटाने में जुटे हैं। अधिकारियों ने चेताया कि महत्वपूर्ण सिस्टम्स को एक ही साइट पर केंद्रित करने का जोखिम बहुत बड़ा है।

 

प्रधानमंत्री ने माफी मांगी
प्रधानमंत्री किम मिन-सोक ने माफी मांगी और स्वीकार किया कि रिकवरी की कोई निश्चित समयरेखा नहीं है। उन्होंने टैक्‍स की डेडलाइन को बढ़ाने का भरोसा दिया। हादसे में एक व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं। यह reportedly साउथ कोरिया का पिछले एक दशक का सबसे बड़ा डिजिटल संकट माना जा रहा है। सरकारी सेवाओं और नागरिकों की रोजमर्रा की गतिविधियों पर इसका गहरा असर पड़ा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!