Edited By Parveen Kumar,Updated: 02 Dec, 2023 11:05 PM

यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र (ईएमएससी) ने कहा कि शनिवार को फिलीपींस के मिंडानाओ में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
इंटरनेशनल डेस्क : फिलीपीन के दक्षिणी द्वीप मिंडानाओ में शनिवार को 7.6 तीव्रता का भूकंप आया। इसके साथ ही सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई है। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र के अनुसार, भूकंप रात 10 बजकर 37 मिनट पर आया। इसका केंद्र सतह से 32 किलोमीटर (20 मील) की गहराई में था।
केंद्र ने कहा कि भूकंप की तीव्रता और स्थान को देखते हुए दक्षिणी फिलीपीन और इंडोनेशिया, पलाऊ और मलेशिया के कुछ हिस्सों में सुनामी आने की आशंका है। फिलीपीन की एक सरकारी एजेंसी ने मिंडानाओ के पूर्वी तट पर सुरिगाओ डेल सुर और दावो ओरिएंटल प्रांतों के लोगों को तुरंत ऊपरी इलाकों में जाने की सलाह दी गई है।