Edited By Pardeep,Updated: 26 Jun, 2025 11:54 PM

लगभग 20 महीने से जारी गाजा युद्ध अब अपने अंतिम चरण में पहुंचता नजर आ रहा है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच 23 जून 2025 को हुई अहम बातचीत में युद्ध को समाप्त करने और उसके बाद के प्रशासनिक...
इंटरनेशनल डेस्कः लगभग 20 महीने से जारी गाजा युद्ध अब अपने अंतिम चरण में पहुंचता नजर आ रहा है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच 23 जून 2025 को हुई अहम बातचीत में युद्ध को समाप्त करने और उसके बाद के प्रशासनिक ढांचे को लेकर महत्वपूर्ण सहमति बनी है।
नेतन्याहू-ट्रंप की फोन पर वार्ता: क्या हुआ तय?
-
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, नेतन्याहू और ट्रंप के बीच हुई फोन बातचीत में अगले 15 दिनों में गाजा युद्ध समाप्त करने पर सहमति बनी है।
-
इसके साथ ही अब्राहम समझौते के विस्तार, और मध्य-पूर्व में स्थायी शांति की दिशा में कदम बढ़ाने की योजना बनाई गई है।
-
यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) और मिस्र की भागीदारी से गाजा में नई प्रशासनिक व्यवस्था लागू करने की रूपरेखा भी सामने आई है।
हमास की सत्ता खत्म, नया नेतृत्व कौन संभालेगा?
-
ट्रंप-नेतन्याहू वार्ता में सहमति बनी है कि हमास को गाजा से निष्कासित किया जाएगा।
-
गाजा में अब इजरायल की निगरानी में एक अंतरिम सरकार चलाई जाएगी जिसमें यूएई और मिस्र सहयोगी भूमिका निभाएंगे।
-
यह नया सेटअप स्थानीय नागरिक प्रशासन और बुनियादी सेवाओं की बहाली पर केंद्रित होगा।
-
यह पहली बार होगा जब गाजा में हमास के बिना एक प्रशासनिक व्यवस्था कार्यरत होगी।
अरब देशों की शर्त: दो-राज्य समाधान पहले
-
कई अरब देशों, विशेषकर सऊदी अरब और मिस्र, ने स्पष्ट किया है कि वे तब तक गाजा के पुनर्निर्माण या प्रशासन में भाग नहीं लेंगे, जब तक दो-राज्य समाधान पर स्पष्ट सहमति नहीं बनती।
-
उनका मानना है कि जब तक फिलिस्तीनी प्राधिकरण (Palestinian Authority) को गाजा में अधिकार नहीं सौंपा जाता, तब तक कोई भी हस्तक्षेप टिकाऊ नहीं होगा।
हमास का रुख: निर्वासन को ठुकराया
-
हमास नेतृत्व ने स्पष्ट किया है कि वे निर्वासन (Exile) की शर्तों को स्वीकार नहीं करेंगे।
-
यह स्पष्ट करता है कि यदि उन्हें बलपूर्वक हटाया गया, तो गाजा में अस्थायी शांति के बावजूद आतंरिक संघर्ष की संभावना बनी रहेगी।
सीजफायर और बंधकों की रिहाई पर सहमति
-
इस योजना के तहत, सभी बंधकों की रिहाई की शर्त भी रखी गई है।
-
कतर ने भी 24 जून को कहा कि वह इस दिशा में नए सीजफायर समझौते के लिए प्रयास करेगा।
गाजा में तबाही का आंकड़ा: 56,000 से अधिक मौतें
-
7 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले के बाद शुरू हुए इस युद्ध में अब तक गाजा में कम से कम 56,156 लोग मारे जा चुके हैं, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
-
हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े इस मानवीय त्रासदी की गंभीरता को दर्शाते हैं।
-
हजारों नागरिक घायल, बेघर और विस्थापित हुए हैं।
राजनयिक बदलाव की आहट
-
रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब और सीरिया जैसे देश अब इजरायल के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने की ओर बढ़ सकते हैं।
-
इसके बाद अन्य मुस्लिम देश भी इस दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं, जिससे मध्य-पूर्व में एक नई कूटनीतिक तस्वीर उभर सकती है।
-
यह अब्राहम समझौते का एक विस्तारित संस्करण होगा, जो इजरायल और इस्लामी देशों के संबंधों को स्थायित्व प्रदान कर सकता है।