यह दुनिया का सबसे अमीरऔर सबसे सुरक्षित देश! न काम का टेंशन न क्राइम का डर, जेल में सिर्फ 7 कैदी

Edited By Updated: 27 Jul, 2025 04:12 PM

this country has no airport no currency richer than uk

स्विट्ज़रलैंड और ऑस्ट्रिया के बीच बसा Liechtenstein  यूरोप का एक छोटा-सा देश है, लेकिन इसकी पहचान दुनिया के सबसे अमीर, सबसे सुरक्षित और सबसे सुंदर देशों ...

 International Desk: स्विट्ज़रलैंड और ऑस्ट्रिया के बीच बसा Liechtenstein  यूरोप का एक छोटा-सा देश है, लेकिन इसकी पहचान दुनिया के सबसे अमीर, सबसे सुरक्षित और सबसे सुंदर देशों में होती है। Liechtenstein की आबादी सिर्फ 30 हजार के करीब है, लेकिन सुविधाएं और कमाई बड़े-बड़े देशों को भी पीछे छोड़ देती हैं। Liechtenstein में क्राइम रेट इतना कम है कि यहां की जेलों में सिर्फ 7 लोग  बंद हैं। पूरे देश में सिर्फ 100 पुलिसकर्मी  ही तैनात हैं, जो पूरी आबादी की सुरक्षा के लिए पर्याप्त माने जाते हैं। यहां गंभीर अपराध या गैंगवार जैसी चीज़ें सुनने को नहीं मिलतीं।

 

Liechtenstein के नागरिकों को कमाई के लिए नौकरी करने की मजबूरी नहीं है। लोग रियल एस्टेट, बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं, रॉयल्टी और पर्यटन से खूब पैसा कमाते हैं। टैक्स भी काफी कम है और देश पर कोई बाहरी कर्ज़ भी नहीं है। इसलिए यहां के लोग कमाई को आराम और मौज-मस्ती में खर्च करते हैं।Liechtenstein में खुद का कोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट नहीं है। अगर यहां के लोगों को विदेश यात्रा करनी हो तो उन्हें स्विट्ज़रलैंड या ऑस्ट्रिया जाना पड़ता है। अपनी अलग मुद्रा भी नहीं है यहां स्विस फ्रैंक  (CHF) चलता है। भाषा की बात करें तो ज्यादातर लोग जर्मन बोलते हैं। Liechtenstein चारों तरफ से खूबसूरत पहाड़ों और वादियों से घिरा है। यहां के लोग घूमना-फिरना, पर्वतारोहण और स्कीइंग पसंद करते हैं।

 

दुनिया भर के टूरिस्ट भी Liechtenstein की वादियों में समय बिताने आते हैं। साफ-सुथरा वातावरण, सुरक्षित सड़के और मिलनसार लोग इस देश को और खास बनाते हैं। Liechtenstein की अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा बैंकिंग और निवेश सेवाओं से आता है। यहां दुनिया के बड़े-बड़े रईस अपने पैसे निवेश करते हैं, क्योंकि टैक्स बहुत कम है। रॉयल फैमिली के पास भी बड़ा हिस्सा है और सरकार ने पर्यटन और वित्तीय सेवाओं को सुरक्षित और पारदर्शी बना रखा है। Liechtenstein दिखाता है कि छोटा देश भी खुशहाल और सुरक्षित रह सकता है  बस अच्छी व्यवस्था और ईमानदार नागरिक होने चाहिए। यहां लोग ज्यादा पैसे कमाने के बजाय शांत और सुकून भरी जिंदगी को तरजीह देते हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!