इस मुस्लिम देश ने भारत को दिया बड़ा झटका, खत्म कर दी फ्री वीजा एंट्री; सरकार ने जारी की एडवाइजरी

Edited By Updated: 18 Nov, 2025 06:35 AM

this muslim country gave a big blow to india ended free visa entry

विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि ईरान ने आम भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा छूट सुविधा को निलंबित कर दिया है। इसने कहा कि ऐसा रोजगार के झूठे वादे या अन्य देशों में पारगमन का आश्वासन देकर भारतीयों को बहकाकर ईरान ले जाने की कई घटनाओं के मद्देनजर...

इंटरनेशनल डेस्कः विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि ईरान ने आम भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा छूट सुविधा को निलंबित कर दिया है। इसने कहा कि ऐसा रोजगार के झूठे वादे या अन्य देशों में पारगमन का आश्वासन देकर भारतीयों को बहकाकर ईरान ले जाने की कई घटनाओं के मद्देनजर किया गया है। मंत्रालय ने कहा कि सरकार का ध्यान ऐसी कई घटनाओं की ओर आकर्षित किया गया है, जिनमें भारतीय नागरिकों को रोजगार के झूठे वादे या तीसरे देशों में भेजने का आश्वासन देकर ईरान ले जाया गया।

इसने कहा कि तदनुसार, ईरान सरकार ने 22 नवंबर से ईरान जाने वाले आम भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए उपलब्ध ‘‘वीज़ा छूट सुविधा को निलंबित'' कर दिया है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस उपाय का उद्देश्य यही है कि आपराधिक तत्व सुविधा का दुरुपयोग न कर पाएं। इसने कहा कि इस तिथि से, साधारण पासपोर्ट वाले भारतीय नागरिकों को ईरान में प्रवेश करने या वहां से गुजरने के लिए वीजा प्राप्त करना आवश्यक होगा। मंत्रालय ने कहा कि सरकार के समक्ष ऐसी अनेक घटनाएं सामने आई हैं जिनमें भारतीय नागरिकों को रोजगार के झूठे वादे या तीसरे देशों में भेजने का आश्वासन देकर ईरान ले जाया गया।

इसने कहा, ‘‘इन लोगों को आम भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए उपलब्ध वीज़ा छूट सुविधा का फ़ायदा उठाकर ईरान की यात्रा पर ले जाया गया। ईरान पहुंचने पर, उनमें से कई लोगों का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया।'' ईरान की सरकार ने ईरान जाने वाले आम भारतीय पासपोर्ट धारकों को उपलब्ध वीजा छूट सुविधा को निलंबित कर दिया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि ईरान जाने के इच्छुक सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और वीजा-मुक्त यात्रा या ईरान के रास्ते तीसरे देशों में आगे की यात्रा की पेशकश करने वाले एजेंटों से बचने की सलाह दी जाती है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!