ट्रंप का बड़ा ऐलान: नहीं सहेंगे अमेरिकी ध्वज का अपमान, झंडा जलाने पर मिलेगी सख्त कैद

Edited By Updated: 26 Aug, 2025 07:03 PM

trump bans burning of us flag

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसमें न्याय विभाग को अमेरिकी झंडा जलाने वाले लोगों की जांच करने और उन पर मुकदमा चलाने का निर्देश दिया...

Washington: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसमें न्याय विभाग को अमेरिकी झंडा जलाने वाले लोगों की जांच करने और उन पर मुकदमा चलाने का निर्देश दिया गया है। अमेरिका के उच्चतम न्यायालय ने हालांकि झंडा जलाने को संविधान द्वारा संरक्षित वैध राजनीतिक अभिव्यक्ति माना है। ‘ओवल ऑफिस' (राष्ट्रपति कार्यालय) में हस्ताक्षरित इस आदेश में 1989 में टेक्सास से जुड़े एक मामले में उच्चतम न्यायालय के एक फैसले को स्वीकार किया गया है, लेकिन साथ ही यह भी कहा गया है कि ऐसे मामलों में मुकदमा चलाने की गुंजाइश बनी रहती है, खासकर जब झंडा जलाने से ‘‘कानून तोड़ने की आशंका हो'' या यह ‘‘उकसावे भरे शब्दों'' के बराबर समझा जाए।

 

अमेरिकी उच्चतम न्यायालय ने चार के मुकाबले पांच के बहुमत से फैसला सुनाया था कि (संविधान का) पहला संशोधन अमेरिकी झंडा जलाने को एक वैध राजनीतिक अभिव्यक्ति के रूप में संरक्षण प्रदान करता है। हालांकि राष्ट्रपति ने इस फैसले को दुखद बताया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी झंडा जलाने से ‘‘ऐसे दंगे भड़क सकते हैं जो हमने पहले कभी नहीं देखे।” राष्ट्रपति द्वारा हस्ताक्षरित कार्यकारी आदेश में कहा गया है कि अमेरिकी ध्वज का अपमान ‘‘बेहद आक्रामक और उत्तेजक'' कृत्य है।

 

यह हमारे राष्ट्र के प्रति अवमानना, शत्रुता और हिंसा का प्रतीक है तथा यह अमेरिका के मूल्यों एवं स्वतंत्रता का विरोध दर्शाता है। आदेश में यह भी कहा गया कि ऐसे कृत्यों से हिंसा और दंगे भड़कने की आशंका रहती है। इस आदेश में अटॉर्नी जनरल से आग्रह किया गया है कि वे झंडा जलाने जैसे मामलों में आपराधिक और नागरिक कानूनों को ‘‘जहां तक संभव हो'', सख्ती से लागू करें। ट्रंप ने कहा कि झंडा जलाने के आरोपी को एक साल तक की जेल होनी चाहिए और इसमें जल्दी रिहाई का कोई विकल्प नहीं होना चाहिए। आदेश में यह भी कहा गया है कि अगर कोई विदेशी नागरिक झंडा जलाता है, तो उसका वीजा, निवास परमिट, नागरिकता प्रक्रिया और अन्य आव्रजन लाभ रद्द किए जा सकते हैं। उन्हें देश से निकाला भी जा सकता है।  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!