रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप का नया अल्टीमेटम-अचानक घटाई युद्धविराम अवधि, कहा-अब आपके सिर्फ...

Edited By Updated: 29 Jul, 2025 01:25 PM

trump gives russia 10 or 12 days to end war on ukraine

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए दी गई समयसीमा अचानक कम कर दी है। ट्रंप ने सोमवार को कहा कि अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन...

Washington: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए दी गई समयसीमा अचानक कम कर दी है। ट्रंप ने सोमवार को कहा कि अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पास सिर्फ 10 से 12 दिन का वक्त है, जबकि पहले उन्होंने 50 दिन की डेडलाइन दी थी। ट्रंप ने कहा कि वह चाहते हैं कि 7 से 9 अगस्त  तक शांति समझौते की दिशा में ठोस प्रगति हो। उन्होंने 14 जुलाई को चेतावनी दी थी कि अगर सितंबर तक युद्ध खत्म नहीं हुआ तो रूस पर भारी शुल्क लगाया जाएगा।

 

अब समयसीमा घटने से रूस के व्यापारिक साझेदारों पर भी अतिरिक्त शुल्क और प्रतिबंध लगने की आशंका बढ़ गई है। ट्रंप ने कहा कि इसकी  औपचारिक घोषणा जल्द की जाएगी। स्कॉटलैंड यात्रा के दौरान संवाददाताओं से बात करते हुए ट्रंप ने कहा-“इंतजार की अब कोई ठोस वजह नहीं है। हमें कोई प्रगति नहीं दिख रही। पुतिन को समझौता करना ही होगा, क्योंकि बड़ी संख्या में लोग मारे जा रहे हैं।” ट्रंप से जब पूछा गया कि क्या वह पुतिन से मुलाकात करेंगे तो उन्होंने साफ कहा-“अब मुझे बातचीत में ज्यादा दिलचस्पी नहीं है।” 


 

रूस की तरफ से ट्रंप के इस नए अल्टीमेटम पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। इस बीच यूक्रेन की वायुसेना के मुताबिक रूस ने रातभर में 300 से ज्यादा ड्रोन चार क्रूज मिसाइल और तीन बैलिस्टिक मिसाइल दागी हैं। आम नागरिकों पर बमबारी को लेकर ट्रंप ने एक बार फिर पुतिन की आलोचना की।अमेरिका के नेतृत्व में युद्ध खत्म करने के प्रयास अभी तक खास सफल नहीं रहे हैं। ट्रंप का कहना है कि अगर रूस बातचीत नहीं करता तो सख्त आर्थिक कार्रवाई से उसे झुकाया जाएगा।
  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!