कनाडा को फिलीस्तीन मान्यता का दांव पड़ा महंगा, गुस्साए ट्रंप ने ठोक दिया मोटा टैरिफ

Edited By Updated: 02 Aug, 2025 10:07 PM

trump puts trade deal in doubt after canada backs palestinian state

फिलीस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र के तौर पर मान्यता देने की घोषणा कर कनाडा ने अमेरिका से अपने व्यापारिक रिश्तों में खुद ही दरार डाल दी है। इसी फैसले से नाराज़ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ...

International Desk: फिलीस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र के तौर पर मान्यता देने की घोषणा कर कनाडा ने अमेरिका से अपने व्यापारिक रिश्तों में खुद ही दरार डाल दी है। इसी फैसले से नाराज़ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर 35% टैरिफ लागू कर दिया है। इतना ही नहीं, ट्रंप ने एक ही झटके में 96 देशों पर नया टैरिफ लगाया है  जिसमें भारत पर भी 25% शुल्क लगाया गया है। टैरिफ विवाद पहले से चल रहा था लेकिन फिलिस्तीन को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी  के बयान ने आग में घी डाल दिया। कार्नी ने 30 जुलाई को घोषणा की थी कि कनाडा सितंबर 2025 में संयुक्त राष्ट्र महासभा की 80वीं बैठक में फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता देगा लेकिन इसके लिए शर्त रखी कि 2026 के चुनाव में हमास शामिल न हो।
 
 

व्हाइट हाउस ने साफ कर दिया है कि कनाडा को फिलहाल कोई छूट नहीं दी जाएगी। ट्रंप प्रशासन ने कनाडा पर पहले 25% टैरिफ लगाया था जिसे अब बढ़ाकर 35% कर दिया गया है। दूसरी तरफ मैक्सिको को ट्रंप ने 90 दिन का वक्त दिया है ताकि वह नई ट्रेड डील पर बातचीत कर सके। इतना ही नहीं व्हाइट हाउस ने धमकी दी है कि अगर कनाडा या कोई दूसरा देश नए टैरिफ से बचने के लिए किसी तीसरे देश के जरिए माल भेजेगा तो उस पर **40% ट्रांसशिपमेंट चार्ज** भी लगाया जाएगा।

 

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि उनकी सरकार अमेरिका से बातचीत जारी रखेगी और समाधान निकालने की कोशिश करेगी। लेकिन फिलहाल ट्रंप प्रशासन के रुख में कोई नरमी नजर नहीं आ रही है। ट्रंप ने भारत पर भी नया 25% टैरिफ लागू कर दिया है। हालांकि भारत सरकार की तरफ से इस पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक बातचीत तेज होगी ताकि इसका असर कम किया जा सके।
  
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!