अमीरों के लिए ट्रंप का नया 'वीजा कार्ड ऑफर', जानें कितनी लगेगी कीमत और क्या हैं फायदे

Edited By Updated: 20 Sep, 2025 06:26 AM

trump s new visa card offer for the wealthy

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया निवेश वीज़ा स्कीम पेश की है जिसका मकसद है बड़े धन वाले विदेशी निवेशकों को अमेरिका आने और वहां रहने की सुविधा देना।

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया निवेश वीज़ा स्कीम पेश की है जिसका मकसद है बड़े धन वाले विदेशी निवेशकों को अमेरिका आने और वहां रहने की सुविधा देना। इस योजना में दो प्रकार के वीजा शामिल हैं:

  • गोल्ड कार्ड – व्यक्तिगत उपयोग के लिए $1 मिलियन की फीस, कॉरपोरेट वर्जन के लिए $2 मिलियन। इस वीज़ा के ज़रिए वेटिंग और पृष्ठभूमि जांच के बाद नागरिकता का रास्ता खुल सकता है। 

  • प्लेटिनम कार्ड – $5 मिलियन की बेहद ऊंची राशि पर उपलब्ध; इसके धारक वार्षिक आय या विदेश से होने वाली आमदनी पर कर (tax) देने से कुछ मामलों में राहत पा सकते हैं और अधिक समय (270 दिन साल में) अमेरिका में रहने की अनुमति मिलेगी। 

PunjabKesari
उद्देश्य और सरकार का दावा

ट्रंप प्रशासन कहता है कि ये बदलाव पुराने EB-5 निवेश वीज़ा कार्यक्रम (Investor Visa Program) की कमियों को दूर करेगा, निवेश को बढ़ावा देगा, रोजगार सृजन में योगदान करेगा और अमेरिका के बजट घाटे (national debt) को कम करने में मदद करेगा। उन्होंने बताया है कि इस योजना से काफी राजस्व आएगा और कुछ हिस्से टैक्स कम करने, इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स और देश के कर्ज चुकाने में खर्च होंगे। 

 चिंताएं एवं आलोचनाएं

पर ऐसा नहीं कि सबने इस योजना को सकारात्मक देखा हो; कई विशेषज्ञों और कानूनी विद्वानों ने इसकी विश्वसनीयता एवं निष्पादन (implementation) को लेकर शंकाएं जताई हैं:

  1. कानूनी आधार की कमी

    • अभी तक इस योजना के लिए कोई बात‑बात में संसद (Congress) द्वारा कानून पारित हुआ है या नहीं, यह साफ नहीं है। इससे यह संदेह उत्पन्न होता है कि प्रोग्राम वास्तविक रूप से लागू होगा भी या नहीं।

    • कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि राष्ट्रपति स्वयं इस तरह एक नया वीज़ा श्रेणी नहीं बना सकते जब तक कि संसद से आवश्यक कानून न हो। 

  2. उच्च लागत; बहुत कम लोग पात्र होंगे

    • $5 मिलियन का शुल्क बहुत ऊंचा है और ऐसे लोगों की संख्या बहुत कम है जो इतना निवेश कर सकें। अधिकांश अमीर निवेशक यह कहते हैं कि वे ऐसी रकम वीज़ा के लिए नहीं देंगे, खासकर जब निवेश का कोई प्रतिफल (return) न हो। 

    • उदाहरण के लिए, EB-5 में निवेश करना पड़ता है, नौकरी बनाने का शर्त होती है, लेकिन इस नई योजना में कहा जा रहा है कि सिर्फ शुल्क देना होगा, निवेश या परियोजना बनाने की ज़रूरत नहीं होगी। 

  3. कर संबंधी छूट और असमानता

    • यदि प्लेटिनम कार्ड धारक विदेशी आय (overseas income) पर कर देने से बचेंगे, तो यह अमेरिका में रहने वालों में कर (tax) के मामले में एक अलग ढांचा बना देगा। इससे नागरिकों और अन्य निवासियों के बीच असमानता की आशंका है। 

    • विशेषज्ञ पूछ रहे हैं कि इस तरह की छूट कानूनी और संवैधानिक रूप से टिकाऊ होगी या नहीं। 

  4. वास्तविकता और पारदर्शिता की कमी

    • कई देशों में “गोल्डन वीज़ा” जैसी योजनाएं हैं, लेकिन वहां निवेश को लेकर सुरक्षित प्रक्रियाएं, पारदर्शिता और पर्याप्त नियम होते हैं। इस नई योजना के विवरण अभी अधूरे हैं। 

    • एक वेबसाइट का इंतजार था, लेकिन कुछ रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि वेबसाइट अभी पूर्ण रूप से क्रियाशील नहीं है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!