Edited By Tanuja,Updated: 18 Sep, 2025 11:19 AM

अमेरिका के यूटा राज्य से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां साल्ट लेक सिटी में एफबीआई ने दो पाकिस्तानी मूल के नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने ///
International Desk: अमेरिका के यूटा राज्य से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां साल्ट लेक सिटी में एफबीआई ने दो पाकिस्तानी मूल के नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने एक न्यूज चैनल की वैन के नीचे बम लगाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बम इसलिए लगाया गया था क्योंकि वह न्यूज चैनल चार्ली करक की मौत की रिपोर्टिंग कर रहा था। माना जा रहा है कि आरोपियों ने चैनल को डराने के लिए यह खतरनाक साजिश रची। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अदीब नासिर (58) और उसके बेटे आदिल अहमद नासिर (31) के रूप में हुई है।
दोनों मैगना (यूटा) में रहते थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि न्यूज चैनल की वैन के नीचे संदिग्ध विस्फोटक सामग्री रखी गई है। जैसे ही बम की सूचना पुलिस को मिली, तुरंत इलाके के सभी घरों को खाली करा लिया गया। गनीमत रही कि यह बम फटा नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।मौके पर पहुंची बम स्क्वाड टीम ने सावधानी से बम को डिफ्यूज कर दिया। इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।जब पुलिस ने आरोपियों के घर की तलाशी ली तो वहां से कई तरह के हथियार, नशीले पदार्थ और अन्य खतरनाक उपकरण बरामद हुए। इससे शक और गहरा हो गया है कि दोनों किसी बड़ी आतंकी या आपराधिक साजिश में शामिल थे।
दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां फेडरल कोर्ट ने उन्हें बिना जमानत के हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। फिलहाल अमेरिकी एजेंसियां यह जांच कर रही हैं कि आखिर इस हमले के पीछे उनका असली मकसद क्या था? क्या यह केवल न्यूज चैनल को धमकाने की कोशिश थी या किसी बड़े नेटवर्क से जुड़ी साजिश? इस घटना ने अमेरिका में मीडिया की सुरक्षा और पाकिस्तानी नेटवर्क की गतिविधियों को लेकर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।