फिलीपींस के बाद वियतनाम में ‘बुआलोई’ का कहर, 20 लोगों की मौत व हजारों बेघर

Edited By Updated: 29 Sep, 2025 11:11 AM

typhoon bualoi moves toward vietnam after leaving 20 dead

चक्रवात ‘बुआलोई’ सोमवार तड़के वियतनाम के तट से टकराया, जिससे तेज हवाएं, भारी बारिश और समुद्री लहरों का कहर बरपा। तूफान से अब तक फिलीपींस में 20 मौतें हो चुकी हैं। वियतनाम में 3.5 लाख परिवारों को बिजली कटौती झेलनी पड़ी।

International Desk:  चक्रवात ‘बुआलोई' उम्मीद से भी तेज गति से बढ़ते हुए सोमवार तड़के वियतनाम के तट से टकराया। इससे पहले रविवार को ही देश के मध्य और उत्तरी प्रान्तों से हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका था। यह तूफान उत्तरी तटीय प्रान्त हा तिन्ह में आया और मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि यह भीतरी इलाकों की ओर बढ़ेगा, फिर उत्तर-पश्चिम की ओर हा तिन्ह और पड़ोसी न्घे आन के पहाड़ी क्षेत्रों की तरफ बढ़ते हुए कमजोर हो जाएगा।

 

अधिकारियों ने बताया कि ‘बुआलोई' के कारण शुक्रवार से अब तक मध्य फिलीपीन में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें से ज्यादातर मौतें डूबने और पेड़ गिरने के कारण हुई हैं। इस तूफान के कारण कई कस्बों और शहरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई और लगभग 23,000 परिवारों को 1,400 से अधिक आश्रय स्थलों में जाना पड़ा। वियतनाम में इस तूफान के प्रभाव से 133 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलने, एक मीटर से अधिक ऊंची लहरें उठने और भारी वर्षा होने की आशंका है, जिससे अचानक बाढ़ और भूस्खलन का खतरा है।

 

खबरों के अनुसार तूफान की वजह से 3,47,000 से अधिक परिवारों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा है। तेज हवाओं के कारण राजमार्ग के किनारे लगी लोहे की चादर वाली छतें उठ गईं और कंक्रीट के खंभें गिर गए। नागर विमानन प्राधिकरण ने कहा कि डा नांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे सहित चार तटीय हवाई अड्डों पर संचालन निलंबित कर दिया गया है और कई उड़ानों का समय बदल दिया गया है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!